भारत से टॉस जीतकर यूएई ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। खराब शुरुआत के बाद यूएई ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। नतीजन पूरी टीम निर्धारित 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। यूएई की टीम 44 ओवर में 137 रन ही बना सकी। वहीं, इसके जवाब में भारत ने 16.1 ओवर में बिना विकेट खोए 143 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
वैभव और आयुष ने दिलाई आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट की अटूट शतकीय साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत भारत ने 16.1 ओवर में बिना विकेट गंवाए 143 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। यह भी पढ़ें: IND vs AUS 2nd Test: एडिलेड ओवल क्यों है विराट कोहली का पसंदीदा ग्राउंड? यह जान हो जाएंगे हैरान वैभव सूर्यवंशी सूर्यवंशी ने 46 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 6 छक्के संग 76 रन की नाबाद पारी खेली, वहीं आयुष म्हात्रे ने 51 गेंद में 4 चौके और 4 छक्के संग 67 रन बनाकर नाबाद रहे। वैभव सूर्यवंशी आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से एक करोड़ 10 लाख रुपए में खरीदे जाने की वजह से सुर्खियों में रहे थे। वह लीग के इतिहास में ऑक्शन में उतरने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं।