bell-icon-header
क्रिकेट

वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत के साथ लगी रिकॉर्डों की झड़ी, विराट और रोहित ने बनाए ये बड़े कीर्तिमान

Virat Kohli Records : भारत ने श्रीलंका को 317 रन से हराते हुए वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। इस मैच में नाबाद 166 रनों की पारी खेलकर विराट कोहली ने जहां वर्ल्ड रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी है। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने भी साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आइये आपको बताते हैं कि इस मैच में कौन-कौन से वर्ल्ड रिकॉर्ड बने हैं?

Jan 16, 2023 / 10:15 am

lokesh verma

वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत के साथ लगी रिकॉर्डों की झड़ी, विराट और रोहित ने बनाए ये बड़े कीर्तिमान।

Virat Kohli Records : टीम इंडिया ने रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेले गए वनडे सीरीज के आखिरी मैच में श्रीलंका को 317 रन से हराते हुए वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। इस तरह भारत ने न्यूजीलैंड के 15 साल पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। न्यूजीलैंड ने 2008 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे में 290 रन से जीत दर्ज की थी। इसके साथ ही भारतीय टीम ने चौथी बार वनडे सीरीज में श्रीलंका का क्‍लीन स्‍वीप भी किया है। इतना ही नहीं इस मैच के दौरान विराट कोहली ने जहां वर्ल्ड रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी है। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने भी साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में एक्टिव सबसे ज्यादा रन वाले क्रिकेटर्स की सूची में पहले दो स्थानों पर पहुंच गए हैं।
वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत के साथ ही भारतीय टीम ने श्रीलंका से 23 साल पुराना हिसाब भी चुकता कर लिया है। श्रीलंका ने वर्ष 2000 में भारतीय टीम को 245 रनों के बड़े अंतर से हराया था। टीम इंडिया ने इस मैच में एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। अब भारत वनडे के इतिहास में किसी एक देश के खिलाफ सर्वाधिक मैच जीतने वाला देश बन गया है। भारत ने वनडे में श्रीलंका को 96 बार हराया है। इससे पहले 95 जीत के साथ ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था।

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बनाए ये रिकॉर्ड

– वनडे में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा 238 मैच में 9596 रन के साथ 17वें स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने एबी डिविलियर्स के 228 मैच में 9577 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा है। वहीं मौजूदा एक्टिव क्रिकेटर्स की बात की जाए तो रोहित शर्मा विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं।

– विराट कोहली का ये घरेलू जमीं पर 21वां वनडे शतक है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को इस मामले पछाड़ा है, जिनके भारतीय जमीं पर 20 वनडे शतक हैं।

यह भी पढ़े – भारत दौरे को लेकर डरे ऑस्ट्रेलियन दिग्गज, बोले- अब होगा पैट कमिंस का ‘एसिड टेस्ट’

– विराट ने एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक वनडे शतक के मामले में भी सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा है। विराट के नाम पर अब श्रीलंका के खिलाफ 10 वनडे शतक हो गए हैं। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतक लगाए थे।

– विराट कोहली सर्वाधिक वनडे रन के मामले में श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने को पछाड़कर 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं। कोहली के अब वनडे क्रिकेट में 12754 रन हो चुके हैं। जबकि महेला जयवर्धने ने 12650 रन बनाए थे। वहीं, इस सूची में एक्टिव क्रिकेटर्स के मामले में कोहली नंबर वन हैं।

– विराट का भारत की जमीन पर वनडे में यह सबसे बड़ा स्कोर हो गया है। उन्होंने इससे पहले नाबाद 157 रन बनाए थे। विराट की वनडे में यह 38वीं शतकीय पारी थी, जिसमें भारत जीता है। यह भी एक रिकॉर्ड है।

यह भी पढ़े – वनडे क्रिकेट में इतिहास रच विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान, सभी टीमों के लिए खतरे की घंटी

Hindi News / Sports / Cricket News / वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत के साथ लगी रिकॉर्डों की झड़ी, विराट और रोहित ने बनाए ये बड़े कीर्तिमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.