क्रिकेट

India vs Japan, U19 Asia Cup: अमान ने जमाया शतक, भारत ने जापान को 211 रन से हराया

U19 asia cup 2024: भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 339 रन बनाए। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए जापान की टीम 8 विकेट पर 128 रन ही बना सकी। भारत ने यह मैच 211 रन से जीता।

नई दिल्लीDec 02, 2024 / 07:58 pm

satyabrat tripathi

India vs Japan U19 asia cup 2024: भारत ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को खेले गए अंडर-19 एशिया कप में ग्रुप-ए मैच में जापान को 211 रन से हराया। जापान से टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 339 रन बनाए। यह टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन का सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए जापान की टीम 8 विकेट पर 128 रन ही बना सकी।

मोहम्मद अमान की कप्तानी पारी

भारत की ओर से कप्तान मोहम्मद अमान ने शानदार शतक ठोका। उन्होंने 118 गेंदों का सामना किया और 7 चौके संग 122 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा आयुष म्हात्रे और केपी कार्तिकेय ने अर्द्धशतक लगाए। आयुष म्हात्रे ने 29 गेंद में 6 चौके और 4 छक्के संग 54 रन बनाए, जबकि 49 गेंद में 5 चौके और एक छक्के संग 57 रन की पारी खेली। पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद भारत के लिए सी आंद्रे सिद्धार्थ (38), हार्दिक राज (नाबाद 25) और वैभव सूर्यवंशी (23) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

जापान की ओर से ह्यूगो केली चमके

जापान की ओर से ह्यूगो केली ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 111 गेंदों का सामना किया और छह चौके लगाते हुए 50 रन की पारी खेली। उनके अलावा चार्ल्स हिंज और निहार परमार ने भी उपयोगी योगदान दिया। चार्ल्स हिंज ने 68 गेंद में 2 चौके संग 35 रन जबकि निहार ने 31 गेंद में 14 रन की उपयोगी पारी खेली। भारत की ओर से चेतन शर्मा, हार्दिक राज और केपी कार्तिकेय ने 2-2 विकेट चटकाए जबकि युधाजीत गुहा सिर्फ एक विकेट हासिल कर सके।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा का निराला अंदाज, 10 साल से इंतजार कर रहे फैंस को नहीं किया मायूस

अब यूएई से खेलेगा भारत

भारत को अपने शुरुआती मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 43 रन से हार का सामना करना पड़ा था। अब ग्रुप के आखिरी मैच में बुधवार को भारतीय टीम का सामना संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से होगा। हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें छह दिसंबर को होने वाले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। टूर्नामेंट का फाइनल 8 दिसंबर को होगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / India vs Japan, U19 Asia Cup: अमान ने जमाया शतक, भारत ने जापान को 211 रन से हराया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.