scriptIND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराया, 3-1 से बढ़ता बनाते हुए टी20 सीरीज अपने नाम की | India beat australia by 20 runs and seal the series 3-1 with a game to go | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराया, 3-1 से बढ़ता बनाते हुए टी20 सीरीज अपने नाम की

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 175 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में कंगारू टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 36 रन कप्तान मैथ्यू वेड ने बनाए।

Dec 01, 2023 / 11:08 pm

Siddharth Rai

ind_wn.png

India vs Australia 4th T20 Raipur: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुक़ाबला आज खेला गया। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने सीरोज अपने नाम करते हुए 3-1 से बढ़त बना ली है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 175 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में कंगारू टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 36 रन कप्तान मैथ्यू वेड ने बनाए। ट्रेविस हेड ने 31 और मैथ्यू शॉर्ट ने 22 रन का योगदान दिया। बेन मैकडरमॉट और टिम डेविड ने 19-19 रन का योगदान दिया।

भारत की जीत में सबसे ज्यादा योगदान स्पिन गेंदबाजों का था। ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती चार विकेट भारतीय स्पिनर्स ने ही लिए थे। अक्षर पटेल ने तीन और दीपक चाहर ने दो विकेट लिए। रवि बिश्नोई और आवेश खान को एक-एक विकेट मिला। हालांकि, भारतीय स्पिनर्स ने बेहद कंजूसी के साथ गेंदबाजी की और अक्षर-रवि ने मिलकर आठ ओवर में 33 रन दिए और चार विकेट झटके।

इससे पहले भारत ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 174 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा 29 गेंद पर 46 रन रिंकू सिंह ने बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 28 गेंद पर 37 और जितेश शर्मा ने 19 गेंद पर 35 रन का योगदान दिया। ऋतुराज गायकवाड़ 28 गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वारिसस ने तीन और तनवीर सांघा-जेसन बेहरनडॉर्फ ने दो-दो विकेट लिए। एरोन हार्डी को एक विकेट मिला। इस मुकाबले में टीम इंडिया आखिरी दो ओवर में सिर्फ 13 रन बना पाई और पांच विकेट गंवा दिए। इसी वजह से भारत का स्कोर 200 रन के करीब नहीं पहुंच सका।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराया, 3-1 से बढ़ता बनाते हुए टी20 सीरीज अपने नाम की

ट्रेंडिंग वीडियो