scriptन्यूजीलैंड-ए के खिलाफ होने वाले मैचों के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, 2 नए खिलाड़ियों को मिला मौका | Patrika News
क्रिकेट

न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ होने वाले मैचों के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, 2 नए खिलाड़ियों को मिला मौका

न्यूजीलैंड ‘ए’ के खिलाफ होने वाले मुकाबलों के लिए भारत ने टीम का ऐलान कर दिया है। कुछ इंटरनेशनल खिलाड़ियों को इस टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा दो नए खिलाड़ियों को पहली बार ‘ए’ टीम में जगह मिली है। जानिए टीम में कौन-कौन शामिल किए गए है।

Aug 24, 2022 / 08:15 pm

Joshi Pankaj

India A squad for the four-matches against New Zealand A

टीम का हुआ ऐलान

न्यूजीलैंड ‘ए’ और भारतीय ‘ए’ टीम के बीच सितंबर में चार दिवसीय मैचों और सीमित ओवरों के मुकाबला होंगे। न्यूजीलैंड ‘ए’ ने अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था। अब भारतीय ‘ए’ टीम का ऐलान भी कर दिया गया है। प्रियंक पांचाल भारतीय के कप्तान रहेंगे। टीम में कई नए चेहरों को शामिल किया गया है। कुलदीप यादव और उमरान मलिक भी इस टीम में नजर आएंगे। कुलदीप यादव इस टीम में अपना अनुभव दिखा सकते हैं। आपको बता दें साल 2018 के बाद पहली बार ऐसा होगा जब न्यूजीलैंड की ए टीम विदेश में खेलेगी। भारत ने भी अपनी मजबूत टीम इस बार चुनी है। वहीं न्यूजीलैंड टीम में भी कुछ इंटरनेशनल खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।


न्यूजीलैंड ‘ए’ के खिलाफ भारतीय ‘ए’ टीम


प्रियंका पांचाल (कप्तान), ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार , सरफराज अहमद, तिलक वर्मा, केएस भरत (उपकप्तान), उपेंद्र यादव, कुलदीप यादव, सौरभ कुमार, राहुल चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, यश दयाल और अरज़न नागवासवाला।

न्यूजीलैंड ‘ए’ की टीम

टॉम ब्रूस, रॉबी ओडोनेल (कप्तान), चाड बोवेस, जो कार्टर, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवेर, जैकब डफी, मैट फिशेर, कैमरन फ्लेचर, बेन लिस्टर, रचिन रविंद्र, माइकल रिप्पोन, सीन सोलिया, लोगान वान बीक और जो वॉकर।

यह भी पढ़ें

राहुल द्रविड़ की जगह Asia Cup 2022 में वीवीएस लक्ष्मण होंगे भारतीय टीम के नए हेड कोच

https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1562439472490225664?ref_src=twsrc%5Etfw


आपको बता दें भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच तीन चार दिवसीय मैच और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। ये सभी मुकाबले बेंगलुरू और चेन्नई में खेले जाएंगे। न्यूजीलैंड ए टीम ने आखिरी बार साल 2017 में भारत का दौरा किया था। न्यूजीलैंड की टीम में इस बार पांच नए चेहरों को शामिल किया गया है।
न्यूजीलैंड ए और भारत ए के बीच होने वाले मैचों का शेड्यूल देखिए

पहला चार दिवसीय मैच: 1-4 सितंबर (बेंगलुरु)

दूसरा चार दिवसीय मैच: 8-11 सितंबर (बेंगलुरु)

तीसरा चार दिवसीय मैच: 15-18 सितंबर (बेंगलुरु)

पहला वनडे: 22 सितंबर (चेन्नई)

दूसरा वनडे: 25 सितंबर (चेन्नई)

तीसरा वनडे: 27 सितंबर (चेन्नई)

यह भी पढ़ें

अंतिम 5 वनडे में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज

Hindi News/ Sports / Cricket News / न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ होने वाले मैचों के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, 2 नए खिलाड़ियों को मिला मौका

ट्रेंडिंग वीडियो