क्रिकेट

IND W vs NZ W 1st ODI: T20 World Cup की मौजूदा चैंपियन न्यूजीलैंड को भारत ने रौंदा, लेकिन बल्लेबाजों ने फिर किया निराश

IND W vs NZ W 1st ODI Highlights: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्डकप की मौजूदा चैंपियन को बुरी तरह रौंद दिया।

नई दिल्लीOct 24, 2024 / 08:59 pm

Vivek Kumar Singh

IND W vs NZ W 1st ODI Highlights: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में न्यूजीलैंड को हरा दिया। न्यूजीलैंड ने हाल ही में टी20 वर्ल्डकप का खिताब जीता था और पहले राउंड में टीम इंडिया को हराकर बाहर होने पर मजबूर किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने फिर निराश किया और 50 ओवर के भीतर ही 227 रन पर ढेर हो गई। टीम इंडिया की ओर से एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं आई। तेजल हसबनीस ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए तो दीप्ति शर्मा ने 41 रनों की पारी खेली।
228 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में साइमा ठकोर (Saima Thakor) ने सूजी बेट्स को पवेलियन की राह दिखा दी। जॉर्जिया प्लिमर और लौरेन डाउन ने टीम को 40 के स्कोर तक पहुंचाया। दीप्ति शर्मा ने इस साझेदारी को तोड़ा और प्लिमर को 25 के स्कोर पर चलता किया। सोफिया डिवाइन 2 रन बनाकर रन आउट हो गईं। 19वें ओवर में लौरा भी 26 रन बनाकर राधा यादव का शिकार हुईं। न्यूजीलैंड ने 19वें ओवर में 79 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए।

पुछल्ले बल्लेबाजों ने नहीं दिया साथ

इसके बाद ब्रुक हॉलीडे और मैडी ग्रीन के बीच बेहतरीन साझेदारी हुई। दोनों ने पहले टीम को 100 के पार पहुंचाया और फिर धीरे धीरे न्यूजीलैंड की उम्मीदों को जगाया। हालांकि साइमा ठकोर ने हॉलीडे को अपनी ही गेंद पर कैच कर साझेदारी तोड़ दी। देखते ही देखते न्यूजीलैंड ने 131 रन पर 7वां विकेट गंवा दिया। इसके बाद अमेलिया केर ने एक छोर से जीत की उम्मीद बनाए रखी लेकिन दूसरे छोर से भारतीय गेंदबाजों ने विकेट चटकाना जारी रखा और 168 पर आखिरी दोनों विकेट लेकर भारत को 59 रन से जीत दिला दी।
ये भी पढ़ें: जब जब 0 पर आउट हुए रोहित शर्मा, तब तब टेस्ट में क्या रहा भारत का रिजल्ट?

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND W vs NZ W 1st ODI: T20 World Cup की मौजूदा चैंपियन न्यूजीलैंड को भारत ने रौंदा, लेकिन बल्लेबाजों ने फिर किया निराश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.