IND-W vs IRE-W ODI हेड टू हेड रिकॉर्ड
महिला वनडे क्रिकेट में आयरलैंड के खिलाफ भारत का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है। भारतीय महिलाओं ने अब तक आयरलैंड से कुल 14 वनडे मैच खेले हैं। इन सभी मुकाबलों में भारत ने जीत हासिल की है और आयरलैंड की टीम अब तक कोई भी मैच नहीं जीत सकी है। यह भी पढ़ें
IPL में अनसोल्ड रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की खुल गई किस्मत, PSL में इस टीम से खेलते हुए आएंगे नजर
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत महिला टीम- स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसबनीस, राघवी बिस्ट, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर , तितास साधु, साइमा ठाकुर, सयाली सतघरे। आयरलैंड महिला टीम- गैबी लुईस (कप्तान), एवा कैनिंग, क्रिस्टीना कूल्टर रेली, अलाना डाल्जेल, लौरा डेलानी, जॉर्जीना डेम्पसी, सारा फोर्ब्स, अर्लीन केली, जोआना लॉफ्रान, एमी मैगुइरे, लीह पॉल, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, ऊना रेमंड-होए, फ्रेया सार्जेंट, रेबेका स्टोकेल।
भारतीय और आयरलैंड की महिला टीमों के बीच तीसरा वनडे मुकाबला कब खेला जाएगा?
भारतीय और आयरलैंड महिला टीमों के बीच तीसरा वनडे बुधवार 15 जनवरी 2024 को खेला जाएगा।भारत और आयरलैंड महिला टीमों के बीच तीसरा वनडे मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और आयरलैंड महिला टीमों के बीच तीसरा वनडे राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। यह भी पढ़ें