भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड से टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 370 रन बनाए, वहीं जवाब में आयरलैंड की टीम 50 ओवर में 7 विकेट पर 254 रन ही बना सकी।
यह भी पढ़ें
Vijay Hazare Trophy 2025: डिफेंडिंग चैंपियन हरियाणा ने 19 रन के भीतर गंवाए 5 विकेट, फिर भी जीत लिया क्वार्टरफाइनल
भारत ने यह मुकाबला 116 रन से जीतने के साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारतीय महिलाओं ने पहले मुकाबले में भी मेहमान टीम को 6 विकेट से हराया था। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 15 जनवरी को खेला जाएगा।क्रिस्टीना कोल्टर रीली का अर्द्धशतक हुआ बेकार
भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मिले 371 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड टीम की शुरुआत धीमी रही। आयरलैंड के बल्लेबाजों पर बड़े स्कोर का दबाव साफ नजर आ रहा था। इसके बावजूद मेहमान टीम ने भारतीय गेंदबाजों के सामने अच्छा संघर्ष किया और आसानी से घुटने नहीं टेके। हालाकि इसके बावजूद आयरलैंड की टीम 50 ओवर में 7 विकेट पर 254 रन ही बना सकी और भारत ने यह मुकाबला 116 रन से अपने नाम कर लिया। आयरलैंड की ओर से विकेट-कीपर बल्लेबाज क्रिस्टीना कोल्टर रीली ने एक मात्र खिलाड़ी रहीं, जिन्होंने शानदार अर्द्धशतक लगाया। क्रिस्टीना कोल्टर रीली ने 113 गेंदों का सामना किया और 10 चौके की मदद से 80 रन की पारी खेली। उनके अलावा लौरा डेलानी ने 37 रन, सारा फोर्ब्स ने 38 रन, लिआ पॉल ने 27 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया, लेकिन भारतीय टीम से जीत के लिए यह काफी नहीं था।
भारत की ओर से स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 10 ओवर में 37 रन देकर 3 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। उनके अलावा प्रिया मिश्रा ने 2 विकेट चटकाए, हालाकि वह महंगी साबित हुई। प्रिया ने 10 ओवर में 53 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि सायाली सतघरे और तितास साधु ने 1-1 विकेट चटकाने में कामयाब रहीं।
जेमिमा को चुना गया प्लेयर ऑफ द मैच
भारतीय टीम ने जेमिमा रोड्रिग्स के शानदार शतक और प्रतिका रावल, हरलीन देओल, कप्तान स्मृति मंधाना के अर्द्धशतकों से निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 370 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए स्मृति मंधाना ने 54 गेंद में 10 चौके और 2 छक्के की मदद से शानदार 73 रन बनाए, वहीं प्रतिका रावल ने 61 गेंद में 8 चौके और 1 छक्के संग 67 रन का योगदान दिया। उनके अलावा हरलीन देओल ने 84 गेंद में 12 चौके संग 89 रन जबकि जेमिमा रोड्रिग्स ने 91 गेंदो का सामना करते हुए 12 चौके संग 102 रन बनाए। यह जेमिमा का वनडे करियर का पहला शतक है। जेमिमा को उनके शानदार शतक लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
यह भी पढ़ें