जेमिमा का शानदार शतक
स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने भारतीय महिला टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए पहले विकेट के लिए 156 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को ओर्ला प्रेंडरगास्ट ने 19वें ओवर में मिड विकेट पर जॉर्जिना डेम्पसी के हाथों कैच आउट कर तोड़ा। स्मृति के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में प्रतिका रावल को जॉर्जिना डेम्पसी ने एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेज दिया। स्मृति मंधाना ने 54 गेंद में 10 चौके और 2 छक्के की मदद से शानदार 73 रन बनाए, वहीं प्रतिका रावल ने 61 गेंद में 8 चौके और 1 छक्के संग 67 रन बनाकर आउट हुई। यह भी पढ़ें
IND vs ENG T20 2025: टूट गया इन 5 खिलाड़ियों का सपना, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से कर दिए गए बाहर
लगातार दो झटकों के बाद भारत के लिए जेमिमा रोड्रिग्स और हरलीन देओल ने तीसरे विकेट के लिए 168 गेंद में 183 रन की साझेदारी कर भारत को मजबूती प्रदान की। इस साझेदारी को 47.1 ओवर में अर्लीन केली ने तोड़ा। हरलीन देओल ने 84 गेंद में 12 चौके संग 89 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने ऋचा घोष संग पारी को आगे बढ़ाया। हालाकि ऋचा ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सकीं।ऋचा महज 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। ऐसे में जेमिमा रोड्रिग्स ने तेजल हसबनीस संग पारी को आगे बढ़ाते हुए शतक ठोका और 49.3वें में पवेलियन लौट गई। जेमिमा ने 91 गेंदो का सामना करते हुए 12 चौके संग 102 रन बनाकर आउट हुई। यह जेमिमा का वनडे करियर का पहला शतक है। उनके आउट होने के बाद भारतीय टीम 50 ओवर में 5 विकेट पर 370 रन ही बना सकी।