17 वर्षीय शैफाली वर्मा ने होव में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत को शानदार शुरूआत दिलाई। शैफाली ने 38 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली। इसमें उन्होंने 8 चौके और एक सिक्स लगाया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 126.31 का रहा। शैफाली ने इंग्लिश टीम की खिलाड़ी कैथरीन ब्रंट से बदला लेते हुए पारी के चौथे ओवर में लगातार पांच चौके लगाए।
कैथरीन ब्रंट ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में शैफाली वर्मा को खाता भी नहीं खोलने दिया था। कैथरीन ने पहले ही ओवर में शैफाली को क्लीन बोल्ड कर दिया था। शैफाली ने इसका बदला दूसरे टी20 मैच में लिया। पारी का चौथा ओवर कैथरीन ब्रंट ने डाला। इस ओवर में भारत की युवा बल्लेबाज शैफाली ने पहले मैच का बदला लेते हुए कैथरीन के ओवर में लगातार पांच चौके लगाए। उन्होंने चौथे ओवर की दूसरी बॉल से बाउंड्री लगाना शुरू किया जो उस ओवर के आखिरी बॉल तक किया।
शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने टीम इंडिया को इस मैच में शानदार शुरुआत दिलाई दोनों ने मिलकर 70 रन की साझेदारी की। स्मृति मंधाना ने 16 गेंदों में एक चौके और एक सिक्स की मदद से 20 रन बनाए। इसके बाद मंधाना डेविस की बॉल पर विलियर्स के हाथों कैच आउट हो गई। इसके बाद शैफाली वर्मा भी विलियर्स की गेंद पर सिवर के हाथों कैच आउट हो गई।