क्रिकेट

IND vs NZ 1st Test: बेंगलुरु में टूट गया 27 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के सामने निकल गई भारतीय बल्लेबाजों की हेकड़ी

IND vs NZ 1st Test, Bengaluru: भारत ने अपने घर में टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा स्कोर दर्ज किया। बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के कहर के सामने भारतीय बल्लेबाज सिर्फ 46 के स्कोर पर ढेर हो गए।

नई दिल्लीOct 17, 2024 / 01:39 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs NZ 1st Test: बेंगलुरु के एम चेन्नास्वामी स्टेडियम में पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम को एक और शर्मनाक दिन देखने को मिला। भारत ने अपने घर में टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा स्कोर दर्ज किया। बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के कहर के सामने भारतीय बल्लेबाज सिर्फ 46 के स्कोर पर ढेर हो गए। यह भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया का टेस्ट क्रिकेट का सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया 75 रन पर ऑलआउट हो गई थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम 31.2 ओवर ही टिक पाई और 1.47 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने के बाद 50 रन के पहले सिमट गई।

पहले टेस्ट में निकल गई हेकड़ी

कुछ दिन पहले यही बल्लेबाज बांग्लादेश के खिलाफ रनों का अंबार लगा रहे थे। लगभग ढाई दिन में टेस्ट जीतने का कारनामा भी किया लेकिन मजबूत टीम सामने पड़ते ही भारतीय बल्लेबाजों की हेकड़ी निकल गई। रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म तो बांग्लादेश सीरीज से ही गायब है। ऊपर से ओवर कास्ट कंडिशन में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के फैसले ने भारतीय बैटर्स की कब्र खोद दी। टीम के 5 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी बार नहीं कर सके। मैच हेनरी ने 13.2 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट हासिल किए तो विलियम ऑरॉर्की ने 4 विकेट हासिल किए। टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने बनाए और वह 49 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए।
भारतीय टीम की शुरुआत धीमी रही और पिछले सीरीज में टेस्ट में टी20 जैसी धमाकेदार पारी खेलने वाले रोहित और यशस्वी जायसवाल ने 7वें ओवर तक 9 रन ही जोड़े थे कि टिम साउदी ने रोहित शर्मा को बोल्ड कर पहला झटका दे दिया। इसके बाद विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए। सरफराज खान और केएल राहुल भी सस्त में निपट गए और भारतीय टीम ने 33 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने कुछ देर तक संघर्ष किया। जड़ेजा और अश्विन का खाता भी नहीं खुला और देखते देखते टीम इंडिया सिर्फ 46 रन पर ही ढेर हो गई। यही भारत में भारतीय टीम का सबसे छोटा स्कोर है।
ये भी पढ़ें: कब तक करनी होगी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी? BCCI ने नई तारिख का किया ऐलान

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NZ 1st Test: बेंगलुरु में टूट गया 27 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के सामने निकल गई भारतीय बल्लेबाजों की हेकड़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.