क्रिकेट

जिम्बाब्वे ने रोका भारत का विजय रथ, फिर भी बन गया टी20 में लगातार इतने मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs ZIM India record of Most Consecutive Wins in T20i: जिम्‍बाब्‍वे ने बड़ा उलटफेर करते हुए भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 13 रन से जीत दर्ज की। इस हार के साथ ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत का विजय रथ भी रुक गया है।

नई दिल्लीJul 06, 2024 / 08:35 pm

lokesh verma

IND vs ZIM India record of Most Consecutive Wins in T20i: टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के बाद आज 6 जुलाई को भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। भारत के कप्‍तान शुभमन गिल ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। जिम्‍बाब्‍वे ने बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए, लेकिन टीम इंडिया 19.5 ओवर में सिर्फ 102 रन पर ढेर हो गई और इस तरह जिम्‍बाब्‍वे ने बड़ा उलटफेर करते हुए 13 रन से जीत दर्ज की। इस हार के साथ ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत का विजय रथ भी रुक गया है।

टी20 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में की थी अफगानिस्‍तान के वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की बराबरी

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की लगातार 12वीं जीत दर्ज करते हुए टेस्‍ट प्‍लेइंग नेशन में अफगानिस्‍तान के वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की बराबरी की थी। जिसके बाद उम्‍मीद जताई जा रही थी कि जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ भी टीम इंडिया क्‍लीन स्‍वीप करेगी और रिकॉर्ड को और ज्‍यादा मजबूत करेगी, लेकिन जिम्‍बाब्‍वे ने भारत की उम्‍मीदों पर पानी फेर दिया है।
यह भी पढ़ें

IND vs ZIM: मात्र 116 का लक्ष्य चेज़ नहीं कर पाई टीम इंडिया, जिम्बाब्वे ने 13 रनों से हराया

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगातार सबसे ज्‍यादा जीत (सुपर ओवर जीत सहित)

13 मलेशिया (2022)
13 बरमूडा (2021-23)
12 अफ़गानिस्तान (2018-19)
12 रोमानिया (2020-21)
12 भारत (2021-22)
12 भारत (2023-24) – आज सिलसिला खत्म हो गया

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / जिम्बाब्वे ने रोका भारत का विजय रथ, फिर भी बन गया टी20 में लगातार इतने मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.