ऐसे में पहले 2 मैचों में इन 4 खिलाड़ियों को खेलना मुश्किल लग रहा है। राहुल द्रविड की कोचिंग पीरियड समाप्त होने के बाद वीवीएस लक्षमण इस दौरे पर टीम के हेड कोच की भूमिका में नजर आएंगे। लक्ष्मण इस समय A टीम के भी कोच हैं और सीनियर टीम के साथ कई दौरों पर जा चुके हैं। टीम इंडिया 6 से 14 जुलाई के बीच जिम्बाब्वे के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला मैच हरारे में 6 जुलाई को खेला जाएगा तो 7 को दूसरा, 10 को तीसरा, 13 को चौथा और 14 को पांचवां मुकाबला खेला जाएगा।