जिम्बाब्वे दौरे पर संजू और रियान शामिल
आपको बता दें कि इस दौरे पर संजू सैमसन भी जाएंगे लेकिन संभावना है कि पहले दो मैचों के लिए वह उपलब्ध नहीं होंगे। विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जड़ेजा के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास के बाद अब भारतीय टी20 टीम युवाओं के भरोसे है। जिम्बाब्वे दौरे पर के लिए शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है। इस दौरे पर पहले 4 नए चेहरे शामिल किए गए थे लेकिन अब उसमें एक नाम और जोड़ दिया गया है।
सैमसन की पराग ने जमकर की तारीफ
6 जुलाई से दौरे की शुरुआत होगी। इस सीरीज से पहले इंटरव्यू में रियान पराग ने कहा, “हम पिछले 6 सालों से काफी करीब रहे हैं। वह दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। उनकी विकेटकीपिंग भी कमाल की है। मैदान पर उनसे काफी कुछ चीजे सीखने को मिलती हैं। वो गुस्से में भी काफी सहज दिखते हैं, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है। आप ऐसा कप्तान कभी नहीं चाहते, जो सिर्फ चीखे-चिल्लाए और हर चीज पर प्रतिक्रिया दे। ये सब चीजें उन्हें एक महान कप्तान बनाती हैं।”