script4,4,4,4,6,4,4… भारतीय कप्तान ने करेबियाई गेंदबाजों को जमकर कूटा, 7 गेंदों में ठोके इतने रन | Ind vs wi women 3rd t20i team india captain smriti mandhana hit fifty sixes boundaries in india vs west indies women t20 match | Patrika News
क्रिकेट

4,4,4,4,6,4,4… भारतीय कप्तान ने करेबियाई गेंदबाजों को जमकर कूटा, 7 गेंदों में ठोके इतने रन

मंधाना ने ओपनिंग में आते ही गेंदबाजों की कुटाई शुरू की। उन्होंने पारी के तीसरे और चौथे ओवर में लगातार 7 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में 30 रन जड़े। तीसरा ओवर तेज गेंदबाज चिनले हेनरी ने फेंका। इस ओवर की आखिरी 3 गेंद पर मंधाना ने लगातार 4 चौके जमाए, जबकि डिंड्रा डॉटिन के चौथा ओवर में मंधाना ने 4 गेंदों पर 18 रन कूट डाले।

नई दिल्लीDec 20, 2024 / 01:24 pm

Siddharth Rai

play icon image
Smriti Mandhana, India vs West Indies Women T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुक़ाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में खेला गया। इस मुक़ाबले में भारत ने कप्तान स्मृति मंधाना और विकेट कीपर रिचा घोष की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से वेस्टइंडीज को दिया 60 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

संबंधित खबरें

इस मैच में स्मृति मंधाना का बल्ला जमकर बोला और कप्तान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 47 गेंद पर 77 रन ठोके। मंधाना ने ओपनिंग में आते ही गेंदबाजों की कुटाई शुरू की। उन्होंने पारी के तीसरे और चौथे ओवर में लगातार 7 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में 30 रन जड़े। तीसरा ओवर तेज गेंदबाज चिनले हेनरी ने फेंका। इस ओवर की आखिरी 3 गेंद पर मंधाना ने लगातार 4 चौके जमाए, जबकि डिंड्रा डॉटिन के चौथा ओवर में मंधाना ने 4 गेंदों पर 18 रन कूट डाले।
मंधाना ने इस ओवर की दूसरी बॉल पर एक चौका जमाया। फिर एक छक्का जड़ा, अगली 2 गेंद पर मंधाना ने फिर लगातार दो चौके मारे हुए 18 रन लूटे। मंधाना ने अपनी इस पारी में मात्र 27 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। अपनी 77 रनों की पारी में मंधाना ने 1 छक्का और 13 चौके जड़े।
मैच की बात करें तो स्मृति मंधाना के 77 और ऋचा घोष के 54 रनों की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज को 218 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। जवाब में राधा यादव की खतरनाक गेंदबाजी के सामने करेबियाई टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 157 रन ही बना सकी। राधा ने मात्र 29 रन देते हुए चार विकेट झटके। वेस्ट इंडीज के लिए चिनले हेनरी ने 16 गेंद पर ताबड़तोड़ 43 रनों की पारी खेली।

Hindi News / Sports / Cricket News / 4,4,4,4,6,4,4… भारतीय कप्तान ने करेबियाई गेंदबाजों को जमकर कूटा, 7 गेंदों में ठोके इतने रन

ट्रेंडिंग वीडियो