क्रिकेट

वेस्‍टइंडीज दौरे पर रोहित शर्मा ही होंगे कप्‍तान, सरफराज-मुकेश को मिलेगा मौका तो इस दिग्‍गज की होगी छुट्टी

Rohit Sharma Against West Indies Series : भारतीय टीम अगले महीने वेस्‍टइंडीज के दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस दौरे पर कप्‍तान रोहित शर्मा समेत कई सीनियर्स को आराम दिया जा सकता है। लेकिन, बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इसको लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

Jun 22, 2023 / 02:07 pm

lokesh verma

वेस्‍टइंडीज दौरे पर रोहित शर्मा ही होंगे कप्‍तान, सरफराज-मुकेश को मिलेगा मौका!

Rohit Sharma Against West Indies Series : भारतीय टीम अगले महीने वेस्‍टइंडीज के दौरे पर जा रही है। जहां टीम इंडिया एक महीने तक दो टेस्ट मैचों की सीरीज, तीन वनडे मैचों की सीरीज और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान 27 जून को किए जाने की संभावना है। वेस्टइंडीज के दौरे पर सबसे पहले 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस दौरे पर कप्‍तान रोहित शर्मा समेत कई सीनियर्स को आराम दिया जा सकता है। रोहित शर्मा की जगह किसी और को टीम की कप्‍तानी सौंपी जाएगी। लेकिन, बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इन खबरों पर ब्रेक लगाते हुए कहा है कि वेस्टइंडीज सीरीज में रोहित शर्मा ही नेतृत्व करेंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट से बातचीत में कहा है कि रोहित शर्मा पूरी तरह फिट हैं और चयन के लिए भी उपलब्ध हैं। उनको एक महीने का अच्छा ब्रेक मिल गया है। इसलिए अब उनके कार्यभार प्रबंधन की कोई टेंशन नहीं है। रोहित शर्मा ही वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे।

पुजारा की छुट्टी! सरफराज और मुकेश को मौका

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में इंजर्ड केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे। उनके साथ ही चेतेश्वर पुजारा को भी ड्रॉप किया जा सकता है। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे सरफराज खान को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिलने की उम्‍मीद है। उनके साथ ही मुकेश कुमार भी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। मुकेश पहले भी टीम इंडिया स्‍क्‍वॉड में चुने जा चुके हैं, लेकिन अब तक डेब्यू नहीं कराया गया है।

यह भी पढ़ें

PCB के नए चेयरमैन ने एशिया कप का हाईब्रिड मॉडल ठुकराया



टेस्ट टीम में हो सकती है पांड्या की वापसी

भारतीय चयनकर्ता हार्दिक पांड्या की टेस्ट क्रिकेट में वापसी की योजना बना रहे हैं, इसका अंतिम निर्णय पांड्या को ही लेना है। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या हार्दिक पांड्या खुद को टेस्ट क्रिकेट के लिए फिट मानते हैं या फिर नहीं। वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को आराम मिल जा सकता है।

यह भी पढ़ें

सहवाग ने धोनी से छीनी उपाधि, बोले- अब ये खिलाड़ी है विश्‍व क्रिकेट का नया कैप्‍टन कूल

Hindi News / Sports / Cricket News / वेस्‍टइंडीज दौरे पर रोहित शर्मा ही होंगे कप्‍तान, सरफराज-मुकेश को मिलेगा मौका तो इस दिग्‍गज की होगी छुट्टी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.