भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज की शुरुआत टेस्ट से होगी। इस दौरे पर पहला टेस्ट 12 से 16 जुलाई तक खेला जाएगा। पहले रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तो हिस्सा लेंगे, लेकिन व्हाइट बॉल सीरीज नहीं खलेंगे। हालांकि अब एक हैरान करने वाली रिपोर्ट सामने आई है।
रिपोर्ट में किया गया दावा
टाइम्स ऑफ इंडिया की इस रिपोर्ट की मानें तो रोहित शर्मा वनडे और टी20 सीरीज के साथ ही टेस्ट सीरीज भी नहीं खेलेंगे। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चयनकर्ता रोहित शर्मा से बात करने के बाद ही कोई फैसला लेंगे। दरअसल, रिपोर्ट में कहा गया है कि आईपीएल के बाद सीधे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के चलते रोहित शर्मा थोड़े थके हुए हैं। इसलिए चयनकर्ता उन्हें वह वेस्टइंडीज दौरे पर आराम देना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें
6 गेंद पर 6 विकेट, इंग्लैंड के गेंदबाज ने एक ओवर में डबल हैट्रिक लेकर मचाया तहलका
रोहित शर्मा नहीं तो कौन होगा कप्तान?
रिपोर्ट्स के अनुसार, वेस्टइंडीज के दौरे पर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए रोहित शर्मा के स्थान पर अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे। क्योंकि अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से टीम इंडिया में करीब डेढ़ साल बाद वापसी की। रहाणे ने डब्ल्यूटीसी के फाइनल में 89 और 46 रनों की पारियां खेली। जबकि रोहित शर्मा 15 और 43 रन की पारी ही खेल सके।
यह भी पढ़ें