4 छक्के और 20 चौंके
शिखर और कोहली के जल्दी आउट होने के बाद रोहित ने न सिर्फ रन बनाएं बल्कि रन गति का भी खाशा ख्याल रखा। पहले भी ODI मैचों में 3 डबल सेंचुरी लगा चुके रोहित बड़ी तेजी से एक बार फिर से अपने चौथे दोहरे शतक की तरफ बढ़ रहे थे । लेकिन 7 बार 150+ बना चुके रोहित विंडीज गेंदबाज नर्स की गेंद पर चकमा खा गए । उन्होंने आउट होने से पहले 137 गेंदों में 162 रन बनाएं। इस बीच उन्होंने चार गगन चुम्भी छक्के भी लगाएं तो 20 चौकें भी जमाएं। आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में 10वें पायदान पर काबिज रोहित ने एक बार फिर से अपने आलोचकों को वनडे में टी-20 की जैसी तेज पारी खेल अच्छा जवाब दिया ।
विराट और कोहली की सहमति से हुआ फैसला-
बीसीसीआई अधिकारी के अनुसार यह अब लगभग तय है कि ऑस्ट्रेलिया में 2020 में होने वाला टी-20 विश्व कप महेंद्र सिंह धोनी नहीं खेलेंगे। लिहाजा उन्हें टीम में बनाए रखने का कोई औचित्य नहीं। खिलाड़ियों के चयन के लिए होने वाली मीटिंग से पहले टीम मैनेजमेंट ने इस बात की सुचना धोनी को दे दी थी कि अब समय आ गया है किसी युवा विकेटकीपर को ट्राई करने का । इसके साथ ही धोनी को टीम से बाहर करने का फैसला अचानक हुआ या सोच समझ कर पर कहा कि ”’चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन ने इस पर काफी बात की है। इसके साथ ही कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा भी चयन समिति की बैठक में मौजूद थे.” उन्होंने कहा, ”क्या आपको लगता है कि उनकी रजामंदी के बिना चयनकर्ता यह फैसला ले सकते थे।”