बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले दो चरण में फाइनल तक का सफर करने वाली टीम इंडिया ने तीसरे चरण की शुरुआत वेस्टइंडीज दौरे से ही की है। भारत ने डोमिनिका टेस्ट में पारी और 141 रन से बड़ी जीत दर्ज कर तीसरे चरण के लिए शानदार आगाज किया था। दूसरे टेस्ट में भी भारत काफी मजबूत स्थिति में था, लेकिन बारिश के चलते आखिरी दिन का पूरा खेल ही धुल गया।
सुबह से ही हो रही थी मूसलाधार बारिश
दरअसल, क्वींस पार्क में दूसरे टेस्ट के 5वें और आखिरी दिन सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही थी। भारतीय समयानुसार करीब साढ़े आठ बजे बारिश रुकी भी, लेकिन मैदान काफी गीला हो चुका था। लंच से कुछ देर पहले आसमान भी साफ हो गया तो अंपायरों ने रात 11 बजकर 10 मिनट पर खेल शुरू करने का ऐलान किया।
12.20 बजे ड्रा पर समाप्त किया गया मैच
खिलाड़ी मैदान पर उतरने की तैयारी कर ही रहे थे कि फिर से मैदान काले बादलों से घिर गया और बारिश होने लगी। अंपायरों ने काफी इंतजार किया, लेकिन बारिश नहीं रुकी। इसके बाद मैच रेफरी ने दोनों कप्तानों की सहमति से भारतीय समयानुसार 12 बजकर 20 मिनट पर मैच ड्रा घोषित कर दिया।
बारिश ने तोड़ा सपना तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को लगा गहरा सदमा
एक नजर मैच पर
उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया ने पहली पारी में 438 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज महज 255 रनों पर ऑलआउट हो गई। वहीं, भारत ने दूसरी पारी में विस्फोटक बल्लेबजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और 365 रनों को लक्ष्य दिया। वेस्टइंडीज ने दो विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं। अंतिम दिन उसे 289 रन की जरूरत थी तो भारत को जीत के लिए महज 8 विकेट की दरकार थी।