क्रिकेट

वेस्टइंडीज दौरे से ठीक पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, अचानक इस दिग्गज की हुई एंट्री

IND vs WI Series : टीम इंडिया 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। इससे पहले भारतीय टीम में एक दिग्गज की एंट्री कराई गई है। ये दिग्गज भी वेस्टइंडीज दौरे पर टीम टीम के साथ जाएगा। बीसीसीआई की ओर से इसकी घोषणा भी कर दी गई है।
 

Jul 01, 2023 / 08:46 am

lokesh verma

वेस्टइंडीज दौरे से ठीक पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, अचानक इस दिग्गज को किया शामिल।

IND vs WI Series : टीम इंडिया जल्‍द ही वेस्‍टइंडीज दौरे के लिए रवाना होने वाली है। जहां भारतीय टीम और वेस्‍टइंडीज के बीच दो टेस्‍ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। टीम इंडिया 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। बीसीसीआई के चयनकर्ताओं की ओर से पहले ही भारत की टेस्‍ट और वनडे टीम का ऐलान किया जा चुका है। इसी बीच अचानक भारतीय टीम में एक दिग्गज की एंट्री कराई गई है। ये दिग्गज भी वेस्टइंडीज दौरे पर टीम टीम के साथ जाएगा। बीसीसीआई की ओर से इसकी घोषणा भी कर दी गई है।

दरअसल, बीसीसीआई के सचिव रह चुके केरल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयेश जॉर्ज को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का मैनेजनर बनाया गया है। बता दें कि जयेश जॉर्ज इससे पहले भी टीम इंडिया के मैनेजर की भूमिका निभा चुके हैं। सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष रहने के दौरान जयेश जॉर्ज बीसीसीआई के संयुक्त सचिव की भूमिका निभा चुके हैं।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्‍ट टीम स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी और मुकेश कुमार।

यह भी पढ़ें

नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, लुसाने डायमंड लीग में जीता गोल्‍ड



वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की वनडे टीम स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक और मुकेश कुमार।

यह भी पढ़ें

बुमराह और राहुल इस टूर्नामेंट से करेंगे टीम इंडिया में वापसी

Hindi News / Sports / Cricket News / वेस्टइंडीज दौरे से ठीक पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, अचानक इस दिग्गज की हुई एंट्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.