scriptIND vs WI: ऐसी है फ्लोरिडा की पिच, जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच और मौसम का हाल | IND vs WI 4th T20I: Florida Central Broward Regional Park pitch, weather report Live streaming when and where to watch | Patrika News
क्रिकेट

IND vs WI: ऐसी है फ्लोरिडा की पिच, जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच और मौसम का हाल

WI vs IND T20 pitch and weather report: वेस्टइंडीज और भारत के बीच होने वाले इस टी20 मुक़ाबले को आप डीडी स्पोर्ट्स और फैनकोड ऐप पर लाइव देख सकते हैं। यह मैच भारतीय समयअनुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। यह मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला जाएगा

Aug 06, 2022 / 02:53 pm

Siddharth Rai

63.jpg

वेस्टइंडीज और भारत के बीच चौथा मुक़ाबला फ्लोरिडा में खेला जाएगा।

India vs West Indies 4th t20 Live streaming: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुक़ाबला आज अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है। ऐसे में भारत यह मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगा। वहीं वहीं वेस्टइंडीज इस मैच को जीत सीरीज में वापसी करना चाहेगा। सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने जीता था लेकिन दूसरे मैच में भारत को विंडीज के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने वापसी करते हुए एक बार फिर जीत का परचम लहराया। ऐसे में क्या इस चौथे मुक़ाबले में बारिश होगी या नहीं? फ्लोरिडा की पिच कैसी है और यह मैच आप कब कहां और कैसे देख सकते हैं। आइए जानते हैं इन सब के बारे में –

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच कहां खेला जाएगा?
यह मुकाबला फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क में खेला जाएगा।

भारत-विंडीज के बीच चौथा टी20 मुकाबला कब शुरू होगा?
यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे शुरू होगा। इस मैच का टॉस 7.30 पर होगा, वहीं पहली गेंद 8 बजे फेंकी जाएगी।

यह भी पढ़ें

पेनल्टी शूटआउट में महिला हॉकी टीम के साथ हुई ‘बेईमानी’, भारतीय कोच रेफरी से भिड़ीं

भारत और वेस्टइंडीज के बीच छठे टी20 मैच की पिच कैसी होगी?
फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क की पिच हमेशा बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हुए है। यहां का पहली पारी का औस्तान स्कोर 160 या 170 के आसपास है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच आखिरी दो मुकाबले भी हाई स्कोरिंग रहने का अनुमान है। यहां की पिच आमतौर पर धीमी रहती है जिसके चलते स्पिनर्स को पिच से मदद मिल सकती है। इस पिच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का रिकॉर्ड अच्छा है। 11 मैचों में 9 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच छठे चौथे टी20 में मौसम कैसा होगा?
फ्लोरिडा में आज का मौसम सुहाना है। यहां का तापमान 23 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है और 89 फीसदी आर्द्रता के साथ 50 फीसदी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

भारत बनाम वेस्टइंडीज छठे टी20 किस चैनल पर लाइव टेलीकास्ट होगा?
यह मुकाबला किसी भी प्राइवेट सेटेलाइट चैनल पर टेलीकास्ट नहीं किया जाएगा। इसे आप डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें

रवि शास्त्री के इस बयान पर नाराज़ हुए रविचंद्रन अश्विन, दिया ये जवाब

इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?
इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग फनकोड एप पर देखी सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको वेस्टइंडीज बनाम भारत टी20 मैच के लाइव अपडेट्स और मैच से जुड़ी अन्य रोचक खबरें पढ़नी हैं तो फिर आप www.patrika.com के क्रिकेट सेक्शन पर विजिट कर सकते हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs WI: ऐसी है फ्लोरिडा की पिच, जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच और मौसम का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो