यह मुकाबला फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क में खेला जाएगा।
भारत-विंडीज के बीच चौथा टी20 मुकाबला कब शुरू होगा?
यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे शुरू होगा। इस मैच का टॉस 7.30 पर होगा, वहीं पहली गेंद 8 बजे फेंकी जाएगी।
पेनल्टी शूटआउट में महिला हॉकी टीम के साथ हुई ‘बेईमानी’, भारतीय कोच रेफरी से भिड़ीं
भारत और वेस्टइंडीज के बीच छठे टी20 मैच की पिच कैसी होगी?फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क की पिच हमेशा बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हुए है। यहां का पहली पारी का औस्तान स्कोर 160 या 170 के आसपास है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच आखिरी दो मुकाबले भी हाई स्कोरिंग रहने का अनुमान है। यहां की पिच आमतौर पर धीमी रहती है जिसके चलते स्पिनर्स को पिच से मदद मिल सकती है। इस पिच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का रिकॉर्ड अच्छा है। 11 मैचों में 9 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच छठे चौथे टी20 में मौसम कैसा होगा?
फ्लोरिडा में आज का मौसम सुहाना है। यहां का तापमान 23 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है और 89 फीसदी आर्द्रता के साथ 50 फीसदी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
भारत बनाम वेस्टइंडीज छठे टी20 किस चैनल पर लाइव टेलीकास्ट होगा?
यह मुकाबला किसी भी प्राइवेट सेटेलाइट चैनल पर टेलीकास्ट नहीं किया जाएगा। इसे आप डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव देख सकते हैं।
रवि शास्त्री के इस बयान पर नाराज़ हुए रविचंद्रन अश्विन, दिया ये जवाब
इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग फनकोड एप पर देखी सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको वेस्टइंडीज बनाम भारत टी20 मैच के लाइव अपडेट्स और मैच से जुड़ी अन्य रोचक खबरें पढ़नी हैं तो फिर आप www.patrika.com के क्रिकेट सेक्शन पर विजिट कर सकते हैं।