कोई भी एक्टिव बल्लेबाज नहीं पहुंच सका यहां तक
विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25,500 रन के आंकड़े को पार करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में यहां तक पहुंचने वाले सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम सर्वाधिक 34,357 रन दर्ज हैं। महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज भी यहां तक नहीं पहुंच सके। सौरव गांगुली ने 18,575 तो एमएस धोनी ने 17,266 रन बनाए। वहीं कोहली यहां तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले सक्रिय बल्लेबाज हैं।
जैक कैलिस का ये रेकॉर्ड तोड़ा
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में कोहली 74 रन बनाते ही दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी जैक कैलिस का रेकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। कोहली ने 74 रन बनाते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25,535 रन पूरे किए और इसके साथ ही वह दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस को पछाड़ दिया। कैलिस के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25,534 रन हैं तो वहीं अब कोहली के 25,548 रन हो गए हैं।
अंतरराष्ट्रीय करियर सर्वाधिक रन बनाने वाले पांच बल्लेबाज
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 34357 रन
2. कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 28016 रन 3. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 27483 रन 4. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 25957 रन 5. विराट कोहली (भारत) – 25,548 रन
शतक लगाते ही सचिन को पीछे छोड़ देंगे कोहली
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में विराट कोहली अर्धशतक लगाया था। हालांकि वह शतक से चूक गए थे। कोहली की लय को देखकर पूरी उम्मीद है कि वह दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपना शतक पूरा कर लेंगे। फिलहाल वह 87 रन पर नाबाद हैं।
अगर वह शतक लगाने में कामयाब हुए तो 500 अंतरराष्ट्रीय मैच में उनके 76 शतक हो जाएंगे और वह सचिन तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे। क्योंकि सचिन ने 500 मैच के बाद ही 75 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरे किए थे।
यह भी पढ़ें
जब सचिन तेंदुलकर ने अंडरवियर में टिशूपेपर डालकर वर्ल्ड कप में जिताया था मैच
शतक लगाते ही सचिन को पीछे छोड़ देंगे कोहली
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में विराट कोहली अर्धशतक लगाया था। हालांकि वह शतक से चूक गए थे। कोहली की लय को देखकर पूरी उम्मीद है कि वह दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपना शतक पूरा कर लेंगे। फिलहाल वह 87 रन पर नाबाद हैं।
अगर वह शतक लगाने में कामयाब हुए तो 500 अंतरराष्ट्रीय मैच में उनके 76 शतक हो जाएंगे और वह सचिन तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे। क्योंकि सचिन ने 500 मैच के बाद ही 75 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरे किए थे।
यह भी पढ़ें