भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह टेस्ट भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए भी काफी अहम है। क्योंकि यह उनका 500वां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होगा। इस मैच में उतरते ही कोहली वर्ल्ड क्रिकेट के 10वें और भारत के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है।
पोर्ट ऑफ स्पेन के मौसम का हाल
पोर्ट ऑफ स्पेन में अधिकतर समय आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस टेस्ट के पांचों दिन ही बारिश के आसार जताए गए हैं और 15 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट की मानें तो पहले 52 प्रतिशत, दूसरे दिन 49 प्रतिशत, तीसरे दिन 51 प्रतिशत, चौथे दिन 47 प्रतिशत और पांचवें दिन 41 प्रतिशत बारिश के आसार हैं। ऐसे में दूसरे टेस्ट में बारिश बड़ा खतरा बन सकती है।
यह भी पढ़ें
कोहली आज मैदान पर उतरते ही रचेंगे इतिहास, सचिन समेत इनके रेकॉर्ड खतरे में
क्वींस पार्क ओवल की पिच रिपोर्ट
क्वींस पार्क ओवल की पिच पर पहली दो पारियों में बल्लेबाजों को मदद मिलेगी और जैसे-जैसे टेस्ट आगे बढ़ेगा तो पिच धीमी होगी। तेज गेंदबाज नई गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं तो स्पिनरों को अंतिम दो दिन मदद मिलेगी। इस मैदान पर अभी तक कुल 61 टेस्ट खेले गए है और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 20 मुकाबले जीते हैं। वहीं बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 18 मैच जीती है।
यह भी पढ़ें