क्रिकेट

मोहम्‍मद सिराज की बड़ी भविष्‍यवाणी, बोले- आज ये गेंदबाज अकेले तहस-नहस कर देगा पूरी वेस्‍टइंडीज टीम

IND vs WI 2nd Test : पोर्ट ऑफ स्‍पेन में खेले जा रहे भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच सीरीज के दूसरे टेस्‍ट के आखिरी दिन को लेकर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज ने बड़ी भविष्‍यवाणी की है। उन्‍होंने कहा कि भारत का एक गेंदबाज आज आखिरी दिन अकेले ही पूरी वेस्‍टइंडीज टीम को तहस-नहस कर देगा।

Jul 24, 2023 / 02:25 pm

lokesh verma

सिराज की बड़ी भविष्‍यवाणी, बोले- आज ये गेंदबाज अकेले तहस-नहस कर देगा पूरी वेस्‍टइंडीज टीम।

IND vs WI 2nd Test : पोर्ट ऑफ स्‍पेन में खेला जा रहा भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्‍ट अब अंतिम दिन में प्रवेश कर चुका है। भारत को जहां सीरीज में क्‍लीन स्विप करने के लिए आठ विकेट की दरकार है तो वेस्‍टइंडीज को सीरीज बराबर करने के लिए 289 रन की जरुरत है। इसी बीच भारत के लिए पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज ने दूसरी पारी के लिए बड़ी भविष्‍यवाणी कर दी है। सिराज ने दावा किया है कि भारत का एक गेंदबाज अकेले ही दूसरी पारी में वेस्‍टइंडीज की टीम को पूरी तरह से तहस-नहस कर देगा।

बता दें कि भारत ने दूसरी पारी तूफानी बल्‍लेबाजी करते हुए वेस्‍टइंडीज के सामने 365 रन का लक्ष्‍य रखा है। चौथे दिन का खेल खत्‍म होने तक कैरेबियाई टीम ने दो विकेट खोकर 76 रन बना लिए हैं। वेस्‍टइंडीज के दोनों ही विकेट रविचंद्रन अश्विन ने अपने नाम किए हैं।

इस विकेट पर पहले स्‍पिनरों के लिए कोई मदद नहीं थी, वहीं अब पांचवें दिन काफी मदद मिलने की उम्‍मीद है। इसी को देखते हुए सिराज ने दावा किया है कि अश्विन अकेले ही आखिरी दिन कैरेबियाई बल्‍लेबाजी को तहस-नहस कर देंगे।

ईशान किशन की जमकर तारीफ

सिराज ने कहा अब देखकर लग रहा है कि विकेट पर गेंद टर्न ले रही है। उन्‍होंने आगे कहा कि दूसरी पारी में विस्‍फोटक बल्लेबाजी करके बड़ा टार्गेट देना भारत के प्‍लान का हिस्सा था। खासकर ईशान किशन का महज 34 गेंद में 52 रन बनाना। उन्होंने कहा कि ईशान धाकड़ बल्लेबाज हैं। पंत की कमी को वह कुछ हद तक पूरा करने में सक्षम हैं। वह मैदान के चारों तरफ स्ट्रोक्स खेल सकता है।

यह भी पढ़ें

PCB ने एशिया कप 2023 के शेड्यूल को लेकर जय शाह पर लगाए गंभीर आरोप



एक नजर मैच पर

उल्‍लेखनीय है कि टीम इंडिया ने पहली पारी में 438 रन बनाए थे, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने 80 और किंग कोहली ने 121 रनों की यादगार शतकीय पारी खेली थी। इसके जवाब में वेस्‍टइंडीज महज 255 रनों पर ऑलआउट हो गई।

वहीं, भारत ने दूसरी पारी में विस्‍फोटक बल्‍लेबजी की और दो विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और 365 रनों को लक्ष्‍य दिया। वेस्‍टइंडीज ने दो विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं। अब अंतिम दिन उसे 289 रन की जरूरत है।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान ने दोहराया 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का इतिहास

Hindi News / Sports / Cricket News / मोहम्‍मद सिराज की बड़ी भविष्‍यवाणी, बोले- आज ये गेंदबाज अकेले तहस-नहस कर देगा पूरी वेस्‍टइंडीज टीम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.