बल्लेबाजी में बदलाव की उम्मीद नहीं
भारत ने पहले वनडे में अपनी टीम में ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा के जोड़ीदार के रूप में शिखर धवन पर भरोसा जताया था, जबकि वेस्टइंडीज दौरे पर खेले गए तीनों टी-20 में वह कुछ खास नहीं कर पाए थे। धवन ने विश्व कप के दौरान चोटिल होने के बाद इसी सीरीज में वापसी की है। दूसरे मैच में भी उनके बने रहने की संभावना है, क्योंकि पहले वनडे में भारतीय टीम बल्लेबाजी नहीं कर सकी थी, इसलिए बल्लेबाजी में उन्हीं खिलाड़ियों दोबारा मौका मिलने की उम्मीद है। इन दोनों के अलावा पिछले मैच में कप्तान विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और केदार जाधव को बल्लेबाजी टीम में मौका मिला था।
यह उम्मीद जताई जा रही थी कि पहले वनडे मैच में मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार के साथ भारतीय क्रिकेट में नई सनसनी के तौर पर उभरे स्पीड स्टार नवदीप सैनी को मौका मिलेगा। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने खलील अहमद पर भरोसा दिखाया था। पहले वनडे के 13 ओवरों में मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ने शानदार स्पेल फेंक कर विडीज पर पूरा दबाव बनाया था, लेकिन इसके बाद आए खलील इस दबाव को कायम नहीं रख पाए थे। ऐसे में संभव है कि 150 की गति से गेंद डालने की क्षमता रखने वाले नवदीप सैनी को खलील की जगह मौका मिल जाए। इसके अलावा स्पिन विभाग में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है। रविंद्र जडेजा स्पिन आलराउंडर की हैसियत से टीम में हैं। उनकी जगह पक्की लगती है और कुलदीप ने भी विंडीज के खिलाफ दो ओवरों का ही, मगर अच्छा स्पेल डाला था। इसलिए स्पिन विभाग में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं दिखती है।
15 सदस्यीय टीम इंडिया : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, केदार जाधव, मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी।
ऐसी हो सकती है एकादश : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी या खलील अहमद।