वेदर डॉट कॉम के अनुसार, त्रिनिदाद में आज गुरुवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। मैच के दौरान 50 प्रतिशत बारिश की संभावना भी जताई गई है। इस दौरान आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी।
पिच रिपोर्ट
ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें यहां बल्लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कैरेबियन प्रीमियर लीग के मैचों के परिणाम से पता चलता है कि यहां बल्लेबाजी करना काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। पिच धीमी होने के चलते स्पिनरों को मदद मिल सकती है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 115 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 112 है। ऐसे में दर्शकों को एक बार फिर लोस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
ब्रायन लारा के इंटरव्यू में ईशान किशन ने किया मैसेज वाली बात का खुलासा
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा/संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11
काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप, शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय और ओशाने थॉमस।