क्रिकेट

IND vs WI 1st T20: भारत की ये प्‍लेइंग 11 उतर सकती है आज, 2 विस्‍फोटक बल्‍लेबाज करेंगे डेब्‍यू

IND vs WI 1st T20 Probable Playing 11: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज 3 अगस्‍त को 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शाम 8 बजे से ब्रायन लारा स्टेडियम त्रिनिदाद में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए दो युवा विस्‍फोटक बल्‍लेबाजों का डेब्‍यू कराया जा सकता है।

Aug 03, 2023 / 01:16 pm

lokesh verma

भारत की ये प्‍लेइंग 11 उतर सकती है आज, 2 विस्‍फोटक बल्‍लेबाज करेंगे डेब्‍यू।

IND vs WI 1st T20 Probable Playing 11: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज 3 अगस्‍त को 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शाम 8 बजे से ब्रायन लारा स्टेडियम त्रिनिदाद में खेला जाएगा। रोवमैन पॉवेल की अगुवाई में जहां वेस्टइंडीज की टीम में कई धाकड़ खिलाडि़यों की वापसी हुई है। वहीं, हार्दिक पांड्या की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम में दो युवा विस्‍फोटक बल्‍लेबाजों का डेब्‍यू कराया जा सकता है। पहले टी20 मुकाबले में उभरते हुए युवा विस्‍फोटक बल्‍लेबाज यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा को मौका मिल सकता है। इन दोनों का ही यह भारत के लिए टी20 डेब्यू होगा। वेस्ट इंडीज दौरे पर यशस्वी जायसवाल टेस्‍ट अपनी छाप छोड़ चुके हैं तो वहीं तिलक वर्मा भी डेब्यू के लिए तैयार हैं।

बता दें कि युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ही टेस्‍ट में डेब्यू करते हुए शतक जड़ा था। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्‍लेबाज के रूप में 171 रन की शानदार पारी खेली थी। यशस्‍वी के टी-20 रेकॉर्ड की बात करें तो उन्‍होंने आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 49.07 के औसत और 163 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए थे, जिसके बाद उन्‍हें टीम इंडिया में मौका दिया गया।

पांचवें नंबर पर उतारा जा सकता है तिलक वर्मा को

वहीं युवा बल्‍लेबाज तिलक वर्मा भी वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 में डेब्यू कर सकते हैं। जायसवाल डेब्‍यू करते हैं तो उन्‍हें निश्चित तौर पर सलामी बल्‍लेबाज के रूप में उतारा जाएगा। जबकि तिलक वर्मा को नंबर पांच पर उतारा जा सकता है। बता दें कि तिलक वर्मा ने आईपीएल में 38.95 के औसत और 144 के अधिक के स्‍ट्राइक रेट से कुल 512 रन बना हैं।

यह भी पढ़ें

दिग्‍गज की बड़ी भविष्‍यवाणी, बोले- ये खिलाड़ी नहीं खेला तो वर्ल्‍ड कप हार जाएगा भारत



भारत की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा/संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और मुकेश कुमार।

वेस्‍टइंडीज की संभावित प्‍लेइंग 11

काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप, शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय और ओशाने थॉमस।

यह भी पढ़ें

टीम इंडिया को दोहरा झटका, एशिया कप से बाहर हुए ये दो स्‍टार खिलाड़ी, रिपोर्ट में खुलासा

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs WI 1st T20: भारत की ये प्‍लेइंग 11 उतर सकती है आज, 2 विस्‍फोटक बल्‍लेबाज करेंगे डेब्‍यू

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.