बता दें कि युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ही टेस्ट में डेब्यू करते हुए शतक जड़ा था। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में 171 रन की शानदार पारी खेली थी। यशस्वी के टी-20 रेकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 49.07 के औसत और 163 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए थे, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया गया।
पांचवें नंबर पर उतारा जा सकता है तिलक वर्मा को
वहीं युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा भी वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 में डेब्यू कर सकते हैं। जायसवाल डेब्यू करते हैं तो उन्हें निश्चित तौर पर सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारा जाएगा। जबकि तिलक वर्मा को नंबर पांच पर उतारा जा सकता है। बता दें कि तिलक वर्मा ने आईपीएल में 38.95 के औसत और 144 के अधिक के स्ट्राइक रेट से कुल 512 रन बना हैं।
दिग्गज की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- ये खिलाड़ी नहीं खेला तो वर्ल्ड कप हार जाएगा भारत
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा/संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11
काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप, शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय और ओशाने थॉमस।