इससे पहले मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी ने गलत साबित कर दिखाया। पहले विकेट के लिए शिखर धवन और शुभमन गिल ने 119 रनों की शतकीय साझेदारी कर, भारत को मजबूत शुरुआत दी। अच्छे दिख रहे शुभमन गिल 64 रन बनाकर रन आउट हो गए।
यह भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप से पहले वनडे और टी20 सीरीज खेलेगा भारत
इसके बाद दूसरे विकेट के लिए शिखर धवन और श्रेयस अय्यर ने भी 94 रनों की साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। लेकिन शिखर धवन 97 रन बनाकर एक गैर जिम्मेदाराना हवाई शॉट खेलकर आउट हो गए। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 42 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर ने 54 और सूर्यकुमार यादव ने 13 रन बनाए। संजू सैमसन 12 और दीपक हुड्डा 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। यह भी पढ़ें