साझेदारी से मैच जीतना आसान हो जाता है-
कोहली ने मैच के बाद कहा, “यह जीत हमारे लिए शानदार रही। मैं समझता हूं कि वेस्टइंडीज ने भी बेहतरीन बल्लेबाज की और 320 से ऊपर का लक्ष्य हमेशा मुश्किल होता है लेकिन हम जानते थे कि अगर एक अच्छी साझेदारी हुई तो हम मैच जीत जाएंगे।” विराट और रोहित शर्मा के बीच 246 रनों की साझेदारी हुई जिस कारण भारत ने यह मैच 47 गेंद रहते जीत लिया।
रोहित के साथ बल्लेबाजी हो जाती है आसान-
कोहली ने कहा, “दूसरे छोर में रोहित हो तो बल्लेबाजी आसान हो जाती है। ऐसा बहुत कम होता है कि रोहित क्रीज पर मौजूद दूसरे बल्लेबाज से धीमी बल्लेबाजी करे। शीर्ष तीन बल्लेबाजों में से मुझे एंकर रोल निभाना पसंद लेकिन आज मैं अच्छा महसूस कर रहा था और मैंने रोहित से कहा कि वह एंकर रोल निभाए। मरे पवेलियन लौटने के बाद उन्होंने तेज बल्लेबाजी की और अंबाती रायडू ने एंकर रोल निभाया।”
रोहित और कोहली की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी-
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत ख़राब रही। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए। शिखर ओशाने थॉमस की गेंद पर बोल्ड हो गए। लेकिन इसके बाद कप्तान कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया। कोहली ने अपने करियर का 36वां जबकि रोहित ने अपने करियर का 20वां शतक जमाया। कप्तान कोहली ने 107 गेंदों का सामना करते हुए 140 रन बनाए। इस पारी में कोहली ने 21 चौके और दो छक्के भी जड़े। वहीं रोहित शर्मा ने 117 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और 8 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 152 रनों की नाबाद पारी खेली। रायडू 22 रन बना कर नाबाद वापस लौटे।