क्रिकेट

IND vs SL T20: श्रीलंका के खिलाफ टी20 में कौन होगा ओपनर? टीम में शामिल हैं 3 सलामी बल्लेबाज

IND vs SL T20 Series 2024: श्रीलंका दौरे के लिए टी20 सीरीज के लिए टीम में 3 ओपनर्स के जगह मिली है, ऐसे में देखना काफी रोचक होगा कि कौन से दे खिलाड़ी ओपनिंग करते हैं।

नई दिल्लीJul 19, 2024 / 02:11 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs SL T20I Series 2024: श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस दौरे पर शामिल किए गए खिलाड़ियों को अगले वर्ल्ड कप के लिहाज से देखा जा रहा है। ऐसे में जिन भी खिलाड़ियों को यहां मौका मिलेगी, वह मौके का पूरा फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेगा। आपको बता दें कि 2026 में श्रीलंका और भारत की मेजबानी में ही टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और हेड कोच गौतम गंभीर के अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने अभी से उसकी तैयारी शुरू कर दी है। इस दौरे के लिए टीम में 3 सलामी बल्लेबाजों को जगह दी गई है। अब देखना ये है कि किन दो बल्लेबाजों को ओपनिंग करने के लिए भेजा जाएगा।
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन के तौर पर टीम में 3 सलामी बल्लेबाज शामिल हैं। इन तीन में से दो को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में भी चुना गया था लेकिन किसी को भी एक मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। ऐसे में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग कर सकते हैं और संजू सैमसन को मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है।

IND vs SL T20 Series 2024 के लिए टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज।

IND vs SL T20 Series का शेड्यूल

27 जुलाई 2024, शनिवार- पल्लेकेल, पहला टी20
28 जुलाई 2024, रविवार- पल्लेकेल, दूसरा टी20
30 जुलाई 2024, मंगलवार- पल्लेकेल, तीसरा टी20

ये भी पढ़ें: नताशा को छोड़ अब इस मिस्ट्री गर्ल का हाथ थामेंगे हार्दिक पंड्या?

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs SL T20: श्रीलंका के खिलाफ टी20 में कौन होगा ओपनर? टीम में शामिल हैं 3 सलामी बल्लेबाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.