क्रिकेट

सूर्यकुमार यादव आज फिर करेंगे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, नेट्स पर खेले ये अद्भुत शॉट्स, देखें Video

IND vs SL 1st T20 : भारत-श्रीलंका के बीच आज मंगलवार को शाम 7 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले मुकाबले से पूर्व भारतीय टीम ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया है। भारतीय टी20 टीम के नवनियुक्त उप कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी वानखेड़े स्टेडियम में अभ्यास सत्र के दौरान जमकर पसीना बहाया है और कुछ अद्भुत शॉट्स भी खेले हैं, जो मैच के दौरान देखने को मिल सकते हैं।

Jan 03, 2023 / 02:35 pm

lokesh verma

सूर्यकुमार यादव आज फिर करेंगे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, नेट्स पर खेले ये अद्भुत शॉट्स।

IND vs SL 1st T20 : भारत-श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला आज मंगलवार को शाम 7 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में टीम इंडिया श्रीलंका का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि इस सीरीज में कई दिग्गजों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। कप्तान हार्दिक पांड्या जहां आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रहे हैं। वहीं, भारतीय टी20 टीम के नवनियुक्त उप कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले वानखेड़े स्टेडियम में अभ्यास सत्र के दौरान जमकर पसीना बहाया है और कुछ अद्भुत शॉट्स खेले हैं।
बता दें कि 2022 में सफेद बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को चयन समिति ने टी20 टीम का उपकप्तान बनाकर उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम दिया है। बीसीसीआई ने वानखेड़े स्टेडियम में सूर्यकुमार के अभ्यास का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह नेट्स में कुछ लाजवाब शॉट्स खेलते नजर आ रहे हैं।

‘नए साल की नई शुरुआत, एक नया उपकप्तान’

बीसीसीआई की तरफ से वीडियो पोस्ट करते हुए उसके कैप्शन लिखा गया है कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नए साल की नई शुरुआत, एक नया उपकप्तान। टीम इंडिया का वानखेड़े स्टेडियम में पहला अभ्यास सत्र। दरअसल, भारत मौजूदा एशिया कप चैंपियन श्रीलंका से एशिया कप की हार का बदला चुकाना चाहेगा।

यह भी पढ़े – इस भारतीय तेज गेंदबाज का दावा, मैं तोड़ूंगा शोएब अख्तर का सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड
https://twitter.com/surya_14kumar?ref_src=twsrc%5Etfw
हमारे हाव-भाव से ही डर जाएंगे श्रीलंका के खिलाड़ी

भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच से पहले कहा है कि हम उन्हें यह अहसास कराएंगे कि वह भारत के खिलाफ भारत में खेल रहे हैं। उन्हें स्लेज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि उन्हें डराने के लिए हमारे शरीर का हाव-भाव ही काफी होगा। इसके साथ ही पांड्या ने यह भी कहा कि मैं उन खिलाड़ियों को रोकने का प्रयास करूंगा, जिन खिलाड़ियों ने एशिया कप 2022 में हमसे मैच छीना था।

यह भी पढ़े – जयदेव उनादकट ने रचा इतिहास, मैच के पहले ही ओवर में लगा डाली दी विकेटों हैट्रिक

Hindi News / Sports / Cricket News / सूर्यकुमार यादव आज फिर करेंगे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, नेट्स पर खेले ये अद्भुत शॉट्स, देखें Video

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.