‘नए साल की नई शुरुआत, एक नया उपकप्तान’
बीसीसीआई की तरफ से वीडियो पोस्ट करते हुए उसके कैप्शन लिखा गया है कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नए साल की नई शुरुआत, एक नया उपकप्तान। टीम इंडिया का वानखेड़े स्टेडियम में पहला अभ्यास सत्र। दरअसल, भारत मौजूदा एशिया कप चैंपियन श्रीलंका से एशिया कप की हार का बदला चुकाना चाहेगा।
यह भी पढ़े – इस भारतीय तेज गेंदबाज का दावा, मैं तोड़ूंगा शोएब अख्तर का सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड
भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच से पहले कहा है कि हम उन्हें यह अहसास कराएंगे कि वह भारत के खिलाफ भारत में खेल रहे हैं। उन्हें स्लेज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि उन्हें डराने के लिए हमारे शरीर का हाव-भाव ही काफी होगा। इसके साथ ही पांड्या ने यह भी कहा कि मैं उन खिलाड़ियों को रोकने का प्रयास करूंगा, जिन खिलाड़ियों ने एशिया कप 2022 में हमसे मैच छीना था।
यह भी पढ़े – जयदेव उनादकट ने रचा इतिहास, मैच के पहले ही ओवर में लगा डाली दी विकेटों हैट्रिक