दरअसल आखिरी ओवर में भारत मैच जीत चुका था और श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका अपने शतक से महज 2 रन दूर 98 पर बल्लेबाजी कर रहे थे। यह ओवर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी डाल रहे थे। शमी ने चौथी गेंद पर नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े शनाका को मांकडिंग आउट कर दिया। शनाका ने शमी का गेंदबाजी एक्शन पूरा होने से पहले ही क्रीज छोड़ दी और शमी ने गिल्लियां उड़ा दी। जिसके बाद अंपायर ने थर्ड अंपायर का इशारा किया और रनआउट देखना चाहा।
लेकिन तभी कप्तान रोहित शर्मा दौड़ते हुए शमी के पास आए और उन्हें समझाया कि वे अपनी अपील वापस ले लें। जिसके बाद शमी ने अंपायर के पास जाकर अपील वापस ले ली और शनाका ने शतक पूरा कर लिया। रोहित शर्मा ने मैच के बाद मुरली कार्तिक से बात करते हुए कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि शमी ने ऐसा किया है। दासुन शनाका 98 पर बल्लेबाजी कर रहे थे। जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की वह शानदार थी, हम उन्हें इस तरह आउट नहीं कर सकते।’
बता दें इस मैच में विराट कोहली (113) और उमरान मलिक (3/57) के शानदार प्रदर्शन कि मदद से भारत ने श्रीलंका को 67 रनों से हरा दिया। इस जीत से भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। मेजबान टीम के 373/7 रनों के जवाब में श्रीलंका ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 306 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान दासुन शनाका (108 नाबाद) और पथुम निसंका (72) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। भारत की ओर से उमरान के अलावा, मोहम्मद सिराज ने दो विकेट चटकाए। वहीं, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिया।