क्रिकेट

IND vs SL: आईसीसी से विवाद के बीच श्रीलंका दौरा करेगी भारतीय टीम, जानिए कब होगी सीरीज

IND vs SL: आईसीसी और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के बीच चल रहे विवाद के बीच एक अच्छी खबर है। भारतीय टीम अगले साल जुलाई और अगस्त में श्रीलंका ल्क दौरा करेगी। जहां भारतीय टीम छह मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी।

Nov 29, 2023 / 02:03 pm

Siddharth Rai

India Tour of Srilanka 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के बाद भारतीय टीम अगले साल श्रीलंका के दौरे पर जाएगी। इस बात की जानकारी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने दी है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और श्रीलंकाई बोर्ड के बीच चल रहे विवाद के बीच यह खबर आई है। गौरतलब है कि श्रीलंका पर इसी महीने आईसीसी ने प्रतिबंध लगाया था। हालांकि, बैन के बावजूद वह द्विपक्षीय सीरीज में हिस्सा ले सकता है।

श्रीलंका क्रिकेट द्वारा जारी अगले साल के कार्यक्रम के अनुसार भारतीय टीम जुलाई अगस्त में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी। श्रीलंका पुरूष टीम को अगले साल यानि 2024 में कुल मिलकर 52 अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबले खेलने हैं। इनमें दस टेस्ट, 21 वनडे और 21 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुक़ाबले शामिल हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के अंतर्गत श्रीलंका टीम इंग्लैंड से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। यह सीरीज इंग्लैंड में ही खेली जाएगी। इसके अलावा श्रीलंका नवंबर में दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट खेलेगी।

श्रीलंका क्रिकेट में सरकारी हस्तक्षेप के कारण आईसीसी ने प्रतिबंधित कर दिया है। इस कारण उससे अंडर-19 विश्व कप की मेजबानी भी वापस ले लगी है। अब यह टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में होगा। प्रतिबंध के बावजूद श्रीलंका की राष्ट्रीय टीमों (पुरुष और महिला) को अपनी द्विपक्षीय प्रतिबद्धताएं पूरी करने की अनुमति है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs SL: आईसीसी से विवाद के बीच श्रीलंका दौरा करेगी भारतीय टीम, जानिए कब होगी सीरीज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.