श्रीलंका क्रिकेट द्वारा जारी अगले साल के कार्यक्रम के अनुसार भारतीय टीम जुलाई अगस्त में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी। श्रीलंका पुरूष टीम को अगले साल यानि 2024 में कुल मिलकर 52 अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबले खेलने हैं। इनमें दस टेस्ट, 21 वनडे और 21 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुक़ाबले शामिल हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के अंतर्गत श्रीलंका टीम इंग्लैंड से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। यह सीरीज इंग्लैंड में ही खेली जाएगी। इसके अलावा श्रीलंका नवंबर में दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट खेलेगी।
श्रीलंका क्रिकेट में सरकारी हस्तक्षेप के कारण आईसीसी ने प्रतिबंधित कर दिया है। इस कारण उससे अंडर-19 विश्व कप की मेजबानी भी वापस ले लगी है। अब यह टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में होगा। प्रतिबंध के बावजूद श्रीलंका की राष्ट्रीय टीमों (पुरुष और महिला) को अपनी द्विपक्षीय प्रतिबद्धताएं पूरी करने की अनुमति है।