भारत के लिए पहले ओवर कप्तान हार्दिक पंड्या लेकर आए और मात्र 2 रन दिये। उसके बाद दूसरे ओवर में अर्शदीप ने पहली 5 गेंद पर 5 रन दिये। लेकिन फिर नो बॉल की हैट्रिक लगा दी और इस ओवर में 19 रन दे डाले। अर्शदीप की नो बलल का कुसल मेंडिस ने फायदा उठाया और अपनी पारी का मोमेंटम बदल दिया।
इसके बाद मेंडिस नहीं रुके और तूफानी अर्धशतक लगा दिया। कुशल मेंडिस 31 गेंद में चार सिक्स और तीन चौके की मदद से 52 रन ठोके। उनकी इस तूफानी पारी की मदद से श्रीलंका ने भारत के सामने 207 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। अर्शदीप के इस ओवर के बाद यूजर्स उन्हें सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल करने लगे।
अर्शदीप सिंह की ऐसी खराब गेंदबाजी देखने के बाद मैदान पर मौजूद कप्तान हार्दिक पांड्या भी अपना आपा खो बैठे और उन्होंने इस गेंदबाज को गुस्से से जमकर घूरा। अर्शदीप सिंह का फ्लॉप शो यहीं नहीं थमा, इसके बाद उन्होंने मैच के 19वें ओवर में भी तगड़ा ब्लंडर कर दिया। अर्शदीप सिंह ने श्रीलंका की पारी के 19वें ओवर में चौथी और पांचवीं गेंद भी नो बॉल डाल दी। अर्शदीप सिंह के इस ओवर में भी श्रीलंका के बल्लेबाजों ने खराब गेंदबाजी का फायदा उठाते हुए 18 रन लूट लिए।