bell-icon-header
क्रिकेट

रोहित शर्मा फिर बड़ी पारी से चूके, लेकिन एबी डिविलियर्स को पछाड़कर वनडे में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

IND vs SL 3rd ODI : भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर बड़ी पारी से चूक गए हैं। लेकिन, उन्होंने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को पछाड़ दिया है। वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने की सक्रिय खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित शर्मा विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं।

Jan 15, 2023 / 03:51 pm

lokesh verma

रोहित शर्मा फिर बड़ी पारी से चूके, लेकिन एबी डिविलियर्स को पछाड़कर वनडे में बनाया बड़ा रिकॉर्ड।

IND vs SL 3rd ODI : भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर बड़ी पारी से चूक गए हैं। वह 42 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए हैं, लेकिन उन्होंने वनडे में एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है। रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को पछाड़कर ये रिकॉर्ड कायम किया है। वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने की सूची में रोहित 17वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं, सक्रिय खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित शर्मा विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं।
कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में टोस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत दी, लेकिन वह 42 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। रोहित ने इस पारी में 49 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 3 छक्के भी जड़े और चौथे छक्के के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हो गए। इस तरह वह एक बार फिर बड़ी पारी खेलने से चूक गए।

एबी डिविलियर्स ने 228 मैच में बनाए थे 9577 रन

वनडे में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा 238 मैच में 9596 रन के साथ 17वें स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने एबी डिविलियर्स के 228 मैच में 9577 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा है। वहीं मौजूदा एक्टिव क्रिकेटर्स की बात की जाए तो रोहित शर्मा विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-20 प्लेयर्स में अधिकतर ने संन्यास ले लिया है। अब इस सूची में विराट कोहली और रोहित शर्मा ही सक्रिय खिलाड़ी हैं।

यह भी पढ़े – टीम इंडिया में नहीं चुने जाने पर सरफराज खान ने अनोखे अंदाज में दी तीखी प्रतिक्रिया

वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन

– सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 18426 रन
– कुमार संगकारा- 404 मैच, 14234 रन

– रिकी पोंटिंग- 375 मैच, 13704 रन

– सनथ जयसूर्या- 445 मैच, 13430 रन

– महेला जयवर्धने- 448 मैच, 12650 रन

– विराट कोहली- 268 मैच, 12588 रन*
– इंजमाम उल हक- 378 मैच, 11739 रन

– जैक कालिस- 328 मैच, 11579 रन

– सौरव गांगुली- 311 मैच, 11363 रन

– राहुल द्रविड़- 344 मैच, 10889 रन

– एमएस धोनी- 350 मैच, 10773 रन
– क्रिस गेल- 301 मैच, 10480 रन

– ब्रायन लारा- 299 मैच, 10405 रन

– टी. दिलशान- 330 मैच, 10290 रन

– मोहम्मद युसूफ- 288 मैच, 9720 रन

– एडम गिलक्रिस्ट – 297 मैच, 9619 रन
– रोहित शर्मा – 238 मैच, 9596 रन

– एबी डिविलियर्स- 228 मैच, 9577 रन

यह भी पढ़े – भारत दौरे को लेकर डरे ऑस्ट्रेलियन दिग्गज, बोले- अब होगा पैट कमिंस का ‘एसिड टेस्ट’

Hindi News / Sports / Cricket News / रोहित शर्मा फिर बड़ी पारी से चूके, लेकिन एबी डिविलियर्स को पछाड़कर वनडे में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.