क्रिकेट

रोहित शर्मा समेत ये 4 खिलाड़ी आज खत्म कर देंगे 11 साल का खिताबी सूखा, ये धुरंधर बनेगा ट्रंप कार्ड

IND vs SA T20 World Cup 2024 Final: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। रोहित शर्मा समेत ऐसे 4 खिलाड़ी हैं, जो लगातार इस टूर्नामेंट में अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इनसे उम्मीद है कि ये आज 11 साल का खिताबी सूखा खत्म कर देंगे।

नई दिल्लीJun 29, 2024 / 08:46 am

lokesh verma

IND vs SA T20 World Cup 2024 Final: 11 साल पहले एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, लेकिन उसके बाद से ना सिर्फ टीम इंडिया, बल्कि पूरा देश खिताबी जीत के लिए तरस रहा है। हालांकि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम को 2023 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने का मौका मिला था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया से मिली हार ने करोड़ों भारतीयों के दिल तोड़ दिए थे। अब एक बार फिर टीम इंडिया को विश्व चैंपियन बनने का मौका मिला है। टीम इंडिया जब शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी तो उसके पास खिताबी सूखा खत्म करने का बेहतरीन मौका होगा।

रोहित शर्मा से फिर बड़ी उम्मीदें 

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में कप्‍तान रोहित शर्मा 7 मैचों तीन अर्धशतक के साथ अब तक 248 रन बना चुके हैं। रोहित शर्मा के दिल में अभी तक ये टीस है कि वह 2023 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को चैंपियन नहीं बना सके। ऐसे में उनके पास फिर मौका है कि वह अपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी खिताब जिता सकें। उनसे उम्मीद है कि वह फाइनल में भी बड़ी पारी खेलेंगे।

सूर्य को बिखेरनी होगी अपनी चमक

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सात मैचों में भारतीय स्टार विस्‍फोटक बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 196 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी निकले हैं, ऐसे मैं आज फैंस को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं।
यह भी पढ़ें

IND vs SA Final: रिजर्व डे पर भी बारिश का साया, मैच धुला तो कौन बनेगा चैंपियन, जानें नियम

बुमराह फिर बरपाओ कहर

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस टी20 वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट रहे हैं। उन्होंने अभी तक 7 मैचों में महज 4 रन की इकॉनमी से 13 विकेट अपने नाम किए है। उनसे भी आज बड़ी उम्मीदें हैं।

हार्दिक पांड्या का ऑलराउंड प्रदर्शन

हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के ट्रंप कार्ड साबित हुए हैं। उन्होंने 7 मैचों में जहां 8 विकेट अपने नाम किए हैं तो उन्‍होंने बल्‍ले से भी एक अर्धशतक के साथ 139 रन बनाए हैं। उम्मीद है कि वह आज बल्लेबाजी और गेंदबाजी में फिर से अहम किरदार निभाएंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / रोहित शर्मा समेत ये 4 खिलाड़ी आज खत्म कर देंगे 11 साल का खिताबी सूखा, ये धुरंधर बनेगा ट्रंप कार्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.