भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 27 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है। टीम इंडिया ने 15 मैच जीते हैं तो 11 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। खास बात ये है कि टीम इंडिया ने अपने टी20 करियर की शुरुआत साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही की थी और अपना पहला टी20 वर्ल्डकप भी साउथ अफ्रीका में जीता था। 8 से 15 नवंबर तक खेले जाने वाले इस सीरीज को भारत में स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क्स के चैनल्स पर सीधा प्रसारण देखा जा सकता है। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर उपलब्ध होगी।
टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें (ind vs sa squad 2024)
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार व्याशक, आवेश खान और यश दयाल। साउथ अफ्रीकी टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला और ट्रिस्टन स्टब्स।