क्रिकेट

IND vs SA T20 Series 2024: सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया देगी साउथ अफ्रीका को टक्कर, जानें शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स

IND vs SA T20 Series 2024: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले 4 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में खेला जाएगा। जानें इस सीरीज के बारे में पूरी डिटेल्स।

नई दिल्लीNov 06, 2024 / 12:27 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs SA T20 Series 2024: लगातार 8 टी20 सीरीज से अजेय भारतीय टीम 8 नवंबर से साउथ अफ्रीका का सामना करेगी। इस मुकाबला में पर सिर्फ भारत और साउथ अफ्रीका ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की नजर होगी। यही दोनों टीमें इस साल मेंस टी20 वर्ल्डकप 2024 के फाइनल में आमने सामने हुई थी, जहां एक कांटे का मुकाबला देखने को मिला था। अब सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार 9वीं टी20 सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी तो साउथ अफ्रीका खिताबी मुकाबले में हार का बदला लेना चाहेगी।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 27 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है। टीम इंडिया ने 15 मैच जीते हैं तो 11 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। खास बात ये है कि टीम इंडिया ने अपने टी20 करियर की शुरुआत साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही की थी और अपना पहला टी20 वर्ल्डकप भी साउथ अफ्रीका में जीता था। 8 से 15 नवंबर तक खेले जाने वाले इस सीरीज को भारत में स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क्स के चैनल्स पर सीधा प्रसारण देखा जा सकता है। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर उपलब्ध होगी।

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें (ind vs sa squad 2024)

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार व्याशक, आवेश खान और यश दयाल।
साउथ अफ्रीकी टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला और ट्रिस्टन स्टब्स।
ये भी पढ़ें: सिर्फ विकेटकीपर नहीं, CSK के लिए मेंटर होंगे एमएस धोनी? रिकी पोंटिंग ने किया बड़ा दावा

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs SA T20 Series 2024: सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया देगी साउथ अफ्रीका को टक्कर, जानें शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.