दरअसल, सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन बारिश के कारण सिर्फ 59 ओवर का गेम ही हो सका। आसमान में बादल और पिच पर घास के बीच कगीसो रबाडा ने जमकर कहर बरपाया। उनकी उछाल लेती गेंदों को खेलना काफी मुश्किल था। रबाडा ने 17 ओवर में सिर्फ 44 रन खर्चते हुए पहले दिन ही पांच विकेट हॉल अपने नाम किया। वहीं मार्को जानसेन ने 15 ओवर में 52 रन खर्चेते हुए महज एक सफलता हासिल की। लेकिन, मार्को जानसेन ने क्रीज पर जमे केएल राहुल को आउट करने के लिए ऐसी हरकत की, जो किसी को भी पसंद नहीं आई।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिएक्शन
केएल राहुल जब भी बल्लेबाजी करते हैं तो हमेशा शांत रहते हैं। सेंचुरियन टेस्ट के दौरान वह एकाग्रता के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी बीच उनके सामने गेंदबाजी कर रहे मार्को जानसेन ने केएल राहुल को स्लेज किया। जैसे ही जानसेन ने उन्हें स्लेज किया तो केएल ने उन्हें स्माइल से जवाब दिया। केएल राहुल का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस इसको लेकर केएल की तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
नांद्रे बर्गर ने रचा इतिहास, इस भारतीय का रिकॉर्ड तोड़कर बने दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी
केएल राहुल क्रीज पर जमे
मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। उनका ये फैसला सही साबित हुआ, क्योंकि टीम इंडिया के तीन विकेट काफी जल्दी गिर गए। इसके बाद कोहली और अय्यर ने पारी को थोड़ा संभाला, लेकिन चौथा विकेट गिरते ही लगातार विकेटों का पतन हुआ। इस दौरान केएल राहुल (70) ने एक छोर संभाले रखा और पुछल्ले बल्लेबाजों की मदद से भारत का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 208 तक पहुंचा दिया है।
यह भी पढ़ें