scriptIND vs SA: Team India अगर इन 11 खिलाड़ियों के साथ खेलने उतरी तो, South Africa को हारने से कोई नही रोक सकता | IND vs SA India best playing 11 against South Africa in t20 | Patrika News
क्रिकेट

IND vs SA: Team India अगर इन 11 खिलाड़ियों के साथ खेलने उतरी तो, South Africa को हारने से कोई नही रोक सकता

पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका भारत पहुंच चुकी है। आज से अफ्रीका ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अभ्यास करना शुरू कर दिया है। अगर टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज करनी है तो उसे इन 11 खिलाड़ियों के साथ खेलने उतरना होगा

Jun 05, 2022 / 09:14 pm

Mohit Kumar

India vs South Africa

India vs South Africa

South Africa Tour of India 2022: गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच आगामी 9 जून से पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है और दोनों टीमों के खिलाड़ियों का भी ऐलान हो चुका है। भारतीय टीम में जहां इस पर कई युवा चेहरों को मौका दिया गया है, तो वही साउथ अफ्रीका की टीम में भी कई दिग्गज बल्लेबाजों ने वापसी की है।

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज के लिए भारत के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। इसी बीच भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इस T20 सीरीज को लेकर टीम इंडिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन बनाई है। अगर भारतीय टीम इस प्लेइंग इलेवन के साथ खेलने उतरी तो साउथ अफ्रीका की हार लगभग पक्की है!
ये भी पढ़ें – 3 गेंदबाज जो मुथैया मुरलीधरन के 800 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल

मजबूत दिखती है भारतीय टीम –

रवि शास्त्री ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए जो बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है, उस टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी कप्तान केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड को दी गई है। वहीं मिडिल ऑर्डर में हमें ईशान किशन, श्रेयस अय्यर नजर आएंगे। वही मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी शास्त्री ने हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत को सौंपी है। रवि शास्त्री ने टीम में ऑल राउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को शामिल किया है। वहीं गेंदबाजी में अनुभवी भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमरान मलिक या अर्शदीप सिंह और स्पिन गेंदबाजी युज़वेंद्र चहल कंधों पर होगी।
रवी शास्त्री की बेस्ट प्लेइंग इलेवन –

केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमरान मलिक या अर्शदीप सिंह और युज़वेंद्र चहल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम –

India t20 squad against South Africa 2022- केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप कप्तान और विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs SA: Team India अगर इन 11 खिलाड़ियों के साथ खेलने उतरी तो, South Africa को हारने से कोई नही रोक सकता

ट्रेंडिंग वीडियो