क्रिकेट

IND vs SA Final: बारबाडोस में सुबह 10.30 बजे शुरू होगा फाइनल, जानें भारत में कब और कितने बजे से देखें लाइव

IND vs SA T2 World Cup 2024 Final: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला बारबाडोस में सुबह 10.30 बजे से खेला जाएगा। चलिए जानते हैं भारत में मौजूद क्रिकेट फैंस इस मैच को कब और कहा लाइव देख सकते हैं।

नई दिल्लीJun 28, 2024 / 09:19 pm

Vivek Kumar Singh

IND vz SA Live Match Time: आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत का सामना शनिवार को बारबाडोस में होगा। दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही हैं और खिताबी मुकाबले में किसी एक का सिलसिला टूटना तय है। भारत का लक्ष्य उस ट्रॉफी को दोबारा हासिल करना है जो उन्होंने आखिरी बार 2007 के उद्घाटन संस्करण में जीती थी, जबकि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में पहली बार खिताब जीतना चाहेगी। साउथ अफ्रीका वनडे और टी20 मिलाकर पिछले सात विश्व कप सेमीफाइनल में हार के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची है और इस बार इतिहास रचना चाहेगी।
टूर्नामेंट के इतिहास में टी20 विश्व कप में दोनों टीमें छह बार आमने-सामने हुई हैं और आमने-सामने के मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी रहा है। हालांकि दोनों टीमें कुल 27 बार भिड़ चुकी हैं और 14 बार भारत को जीत मिली है। यह मैच बारबाडोस के ब्रिजटाउन में बने केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में एक मैच खेला है तो साउथ अफ्रीका इस मैदान की परिस्थिति से अनजान है। हालांकि वेस्टंइंडीज की कंडिशन साउथ अफ्रीका को रास आ रही है और यहां वे इतिहास रचने के लिए तैयार हैं।

भारत में रात 8 बजे से होगा लाइव प्रसारण

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम शनिवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। यह मैच बारबाडोस में सुबह 10.30 बजे से खेला जाएगा। हालांकि भारत में यह मैच रात 8 बजे से लाइव देखा जा सकता है। फाइनल का भारत में टेलीविजन पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। स्टार नेटवर्क्स पर इस मैच को हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में कमेंट्री के साथ प्रसारित किया जाएगा। लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी।
ये भी पढ़ें: अगर बारिश से धुल गया T20 World Cup 2024 का फाइनल, तो किस टीम को मिलेगी ट्रॉफी

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs SA Final: बारबाडोस में सुबह 10.30 बजे शुरू होगा फाइनल, जानें भारत में कब और कितने बजे से देखें लाइव

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.