भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन
सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारतीय टी20 टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है। इस कैलेंडर ईयर में अभी तक भारत ने कुल 23 मुकाबले खेले हैं और उनमें से 21 में जीत दर्ज की है। इस साल भारत सिर्फ दो टी20 मैच हारा है। भारत ने डरबन में पहले T20 में संजू सैमसन के शानदार शतक की बदौलत 61 रनों की शानदार जीत हासिल की थी लेकिन गेकेबेहरा में हार का सामना करना पड़ा। आज दोनों ही टीम जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगी।
सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में कैसा होगा मौसम का मिजाज?
इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों से पहले बारिश की भविष्यवाणी गई थी लेकिन मौसम ने पूरा साथ दिया और दर्शकों को पूरे मैच देखने को मिले। फैंस के लिए इस बार अच्छी खबर ये है कि आज खेले जाने वाले मुकाबले में बारिश की संभावना कम है। सेंचुरियन में आज महज 20 प्रतिशत बारिश की संभावना है। हालांकि मैच के दौरान मौसम साफ रहने के आसार हैं। तापमान भी करीब 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
भारतीय टीम
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, आवेश खान, जितेश शर्मा, विजयकुमार विशक, रमनदीप सिंह , यश दयाल।
दक्षिण अफ्रीका टीम
रयान रिकेल्टन, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, नकाबायोमज़ी पीटर, पैट्रिक क्रुगर, मिहलाली मपोंगवाना, डोनोवन फरेरा, ओटनील बार्टमैन।