क्रिकेट

वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट हॉल लेकर भी बनाया ये अनचाहा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

Varun Chakravarthy T20i Record: वरुण चक्रवर्ती ने रविवार रात आसान जीत की ओर बढ़ रही साउथ अफ्रीका को एक के बाद एक पांच झटके देकर पटरी से उतार दिया था लेकिन इसके बावजूद भारत को हार का सामना करना पड़ा तो वहीं 5 विकेट हॉल लेने वाले वरुण ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

नई दिल्लीNov 11, 2024 / 10:48 am

lokesh verma

Varun Chakravarthy T20i Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 4 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए दूसरे मुकाबले में रविवार रात भारत को हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए स्‍कोर बोर्ड पर महज 124 रन टांगे थे। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 19 ओवर में 3 विकेट रहते जीत दर्ज की। मैच में एक समय ऐसा भी आया जब वरुण चक्रवर्ती ने घातक गेंदबाजी करते हुए एक के बाद एक 5 विकेट हॉल लेते हुए अफ्रीका को बैकफुट पर ला दिया। इसके बाद आखिरी कुछ ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए भारत से मैच छीन लिया।

हार में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय

वरुण चक्रवर्ती ने इस मैच में भले ही 5 विकेट हॉल लिया है लेकिन इसके साथ ही उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी जुड़ गया है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यूं तो 5 विकेट हॉल लेना बड़ी उपलब्धि होता है लेकिन वरुण के लिए ऐसा नहीं हुआ। टी20 इंटरनेशनल में उनका पहला 5 विकेट हॉल टीम इंडिया की हार में आया है। इसके साथ ही वह टी20 में भारत की हार में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 

टी20 में ये भारतीय गेंदबाज भी ले चुके हैं 5 विकेट हॉल, लेकिन…

बता दें कि उनसे पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और युजवेंद्र चहल 5 विकेट हॉल ले चुके हैं लेकिन इन सभी ने ये करिश्‍माई प्रदर्शन भारत की जीत में किया था। इतना ही नहीं वरुण चक्रवर्ती का ये प्रदर्शन टीम की हार में किसी भी फुल मेंबर नेशन के गेंदबाज का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है।
यह भी पढ़ें

संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मुकाबले में डक के साथ बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

मुस्‍तफिजुर और मैट शॉर्ट का रिकॉर्ड तोड़ा

वरुण चक्रवर्ती ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मुकाबले में महज 17 रन खर्चते हुए 5 विकेट चटकाए। इससे पहले ये रिकॉर्ड बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान के साथ ऑस्ट्रेलिया के मैट शॉर्ट के नाम दर्ज था। इन दोनों टीम की हार में 22 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट हॉल लेकर भी बनाया ये अनचाहा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.