क्रिकेट

IND vs SA 2nd T20: पहले टी20 में जीत के बावजूद टीम इंडिया की बढ़ गई मुश्किलें, केबरा में 12 साल से नहीं हारी साउथ अफ्रीका

IND vs SA 2nd T20: भारतीय टीम ने डरबन में अपना अजेय सिलसिला जारी रखा और साउथ अफ्रीका को हराकर लगातार यहां 5वीं जीत दर्ज की।

नई दिल्लीNov 09, 2024 / 12:43 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs SA 2nd T20: सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन के तूफानी शतक के बाद वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई की स्पिन जोड़ी के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने यहां किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार को खेले गए पहले टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से हरा दिया। जीत के लिए 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम शुरू से ही दबाव में दिखी और 17.5 ओवर में 141 के स्कोर पर आउट हो गई। भारत के लिए चक्रवर्ती और बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट लिए। आवेश खान ने दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई जबकि अर्शदीप के खाते में एक विकेट आया।
टीम इंडिया की डरबन में यह लगातार 5वीं जीत है और इस साल लगातार 11वीं जीत है। भारत ने इस कैलेंडर ईयर में 23 मुकाबले खेले हैं और सिर्फ एक ही गंवाया है। उन्हें आखिरी हार जिम्बाब्वे के हाथों मिली थी। हालांकि जहां भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा मुकाबला खेला जाएगा, वहां मेजबान टीम के आंकड़े शानदार है। पिछले 12 साल से साउथ अफ्रीका की टीम कोई मैच नहीं हारी है। आखिरी हार उन्हें यहां वेस्टइंडीज से 2007 में मिली थी।

14 साल से कैबरा में नहीं हारी अफ्रीका

कैबरा में 180 रन का सबसे बड़ा स्कोर भारत ने ही दर्ज किया था। हालांकि वह मैच साउथ अफ्रीका ने डकवर्थ लुईस मैथड से जीत लिया था। साउथ अफ्रीका ने यहां अब तक 4 मैच खेले हैं और आखिरी 3 में जीत हासिल की है। कैबरा में 9 मैच खेले गए हैं और 4 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है तो 5 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। हालांकि यहां रन का पीछा करना आसान नहीं होता अगर 170 के आसपास का लक्ष्य मिले। यह मुकाबला रविवार को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले को स्पोर्ट्स 18 और जियो सिनेमा के अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी लाइव देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें: संजू सैमसन की बैटिंग देख दहला अफ्रीकी फैंस का दिल! भारत के टी20 इतिहास में लिखा नया कीर्तिमान

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs SA 2nd T20: पहले टी20 में जीत के बावजूद टीम इंडिया की बढ़ गई मुश्किलें, केबरा में 12 साल से नहीं हारी साउथ अफ्रीका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.