सूर्यकुमार यादव ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। विकेट अच्छा लग रहा है, प्रैक्टिस विकेट से बेहतर ये काफी बेहतर है। हम बोर्ड पर रनों का अंबार लगाने की कोशिश करेंगे। टीम में ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो मेरा काम आसान करते हैं, वे अपनी-अपनी फ्रैंचाइजी के लिए जिस बेधड़क अंदाज के साथ खेलते हैं, उसी अंदाज में खेलने के लिए वह भारतीय टीम में शामिल हुए हैं।
पहले मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और अवेश खान।
पहले मुकाबले के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
रयान रिकेल्टन (विकेट कीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, पैट्रिक क्रुगर, मार्को यानसन, एंडिले सिमेलाने, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज और नकाबायोमजी पीटर।