क्रिकेट

IND vs SA 1st T20: रस्सी वैन डेर डुसेन को न खिलाने से हारी थी राजस्थान रॉयल्स IPL फाइनल, अब भारत के खिलाफ बना खलनायक

बीते कल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहला T20 मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हरा दिया।

Jun 10, 2022 / 03:40 pm

Mohit Kumar

rassie van der dussen

IND vs SA 1st T20: भारत और साउथ अफ्रीका (Ind vs Sa) के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला कल दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया है। मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रस्सी वैन डेर डुसेन और डेविड मिलर (rassie van der dussen and david miller) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 131 रनों की विजय साझेदारी हुई। इस मैच में रासि वन डेर दुसौं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 46 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 5 छ’क्के लगाए।
ये भी पढ़ें – इन Flop Indian cricketers की बीवियां हैं बला की खूबसूरत, तस्वीर देख दंग रह जाएंगे आप

भारत के खिलाफ पहले मुकाबले में बना खलनायक –

इस मुकाबले में डेविड मिलर के अलावा साउथ अफ्रीका के एक और खिलाड़ी रस्सी वैन डेर डुसेन (rassie van der dussen) ने भी शानदार प्रदर्शन किया। आपको बता दें इस खिलाड़ी को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने एक करोड़ की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि पूरे सीजन में उन्हें तीन ही मुकाबले खिलाए, जिसमें वह मात्र 20 रन ही बना सके। और इस खराब प्रदर्शन के चलते इस खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ नहीं खिलाया।

लेकिन अब भारत के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में इस खिलाड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी रस्सी वैन डेर डुसेन ने भारत के खिलाफ सात चौकों और पांच छ’क्कों की मदद से 46 गेंदों में 75 रनों की शानदार पारी खेली। पहले टी-20 मुकाबले में भारत की हार का यह खिलाड़ी सबसे बड़ा खलनायक रहा।
कुछ यूं रहा मैच का हाल –

मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत ने पहले खेलते हुए ईशान किशन के (76 रन, 48 गेंद) की पारी की मदद से 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन का स्कोर खड़ा किया। बता दें कि यह साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा स्कोर है लेकिन साउथ अफ्रीका ने 19.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाकर भारत को 7 विकेट से हरा दिया।

ये भी पढ़ें – Mithali Raj Retirement: मिताली राज द्वारा क्रिकेट में बनाए गए 3 रिकॉर्ड जो शायद ही अब दोबारा बनें

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs SA 1st T20: रस्सी वैन डेर डुसेन को न खिलाने से हारी थी राजस्थान रॉयल्स IPL फाइनल, अब भारत के खिलाफ बना खलनायक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.