क्रिकेट

IND vs SA 1st T20: डरबन में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को चारों खाने किया चित्त, संजू के अलावा ये खिलाड़ी रहे मैच के हीरो

IND vs SA 1st T20 Score and Highlights: टीम इंडिया ने शुक्रवार की देर रात साउथ अफ्रीका को हराकर लगातार 11वां टी20 मुकाबला अपने नाम किया।

नई दिल्लीNov 09, 2024 / 09:56 am

Vivek Kumar Singh

IND vs SA 1st T20 Score and Highlights: डरबन में टीम इंडिया का अजेय रथ जारी रहा। शुक्रवार को भारतीय टीम ने संजू सैमसन से शानदार शतक और बाद में रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी की बदौलत साउथ अफ्रीका को रन से हरा दिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन के तूफानी शतक की बदौलत 20 ओवर में 202 रन बनाए। 203 रन के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 141 रन पर ही ढेर हो गई। रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट चटकाए। यह डरबन में भारतीय टीम की लगातार 5वीं जीत है और इस मैदान पर टीम इंडिया कभी भी टी20 मैच नहीं हारी है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 4 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

खूब गरजा संजू सैमसन का बल्ला

इससे पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला मेजबान टीम के लिए महंगा साबित हुआ। सैमसन ने सभी गेंदबाजों की धुलाई करते हुए महज 50 गेंद में 107 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 10 छक्के और सात चौके लगाते हुए 88 रन बाउंड्री लगाकर जोड़े। यह दक्षिण अफ्रीका का खिलाफ किसी भी भारतीय का सबसे तेज टी20 शतक है। संजू ने भारत के लिए किसी अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 22 दिसंबर 2017 को इंदौर में 118 रन की अपनी पारी में 10 छक्के लगाए थे। उन्होंने महज 43 गेंदों की उस पारी में 12 चौके भी लगाए थे।
पारी के चौथे ओवर में 24 के स्कोर पर गेराल्ड कोएट्जी की गेंद पर अभिषेक शर्मा (7) के मिडऑफ पर कैच आउट होने के बाद संजू सैमसन ने कप्तान सूर्य कुमार यादव (21) के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की। यादव को पैट्रिक क्रुगर ने एंडिल सिमलेन के हाथों कैच कराया। चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए तिलक वर्मा (33) ने भी 18 गेंदों की अपना पारी में दो छक्के और तीन चौके लगाए। वह 15वें ओवर में केशव महराज के शिकार हुए। उस समय भारत का स्कोर 167 रन था। अगले ओवर में 175 के स्कोर पर काबायोम्जी पीटर को अपना विकेट दे बैठें। वह मिडिल और लेग स्टंप की गेंद को स्वीप करने के चक्कर में डीप मिड विकेट पर ट्रिस्टन स्टब्स को कैच थमा बैठे।
इसके बाद भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। रिंकू सिंह ने 11 और अक्षर पटेल ने सात रनों की पारी खेली। अर्शदीप सिंह पांच रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 203 रनों की जरूरत है। दक्षिण अफ्रीका के लिए कोएट्जी ने चार ओवर में 37 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। मार्को जेनसन, केशव महराज, पीटर और क्रुगर के खाते में एक-एक विकेट आए।

साउथ अफ्रीका की खराब शुरुआत

203 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को पहले ही ओवर में अर्षदीप सिंह ने कप्तान एडेन मार्करम को आउट कर पहला झटका दे दिया। पारी के चौथे ओवर में आवेश खान ने ट्रिस्टन स्टब्स को आउट कर प्रोटियाज टीम को दूसरा झटका दिया। रयान रिकल्टन को वरुण चक्रवर्ती ने पवेलियन भेजा। हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वरुण ने दोनों को एक के बाद एक पवेलियन भेज साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया। पैट्रिक क्रुगर और एंडिले सिमेलेन को रवि बिश्नोई ने आउट कर साउथ अफ्रीका का स्कोर 93 रन पर ही 7 विकेट कर दिया। बिश्वोई ने यानसन को भी पवेलियन भेज दिया। इसके बाद केशव महाराज को 141 के स्कोर पर आवेश खान ने आउट कर भारत की जीत की कहानी लिख दी।
ये भी पढ़ें: डरबन में संजू सैमसन की बैटिंग देख दहला अफ्रीकी फैंस का दिल! भारत के टी20 इतिहास में लिखा नया कीर्तिमान

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs SA 1st T20: डरबन में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को चारों खाने किया चित्त, संजू के अलावा ये खिलाड़ी रहे मैच के हीरो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.