19 फरवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा। पाकिस्तान में इसकी तैयारियां जारी हैं। आईसीसी ने तमाम अटकलाें को देखते हुए 544 करोड़ रुपए का प्लान बी तैयार किया है। हालांकि आईसीसी ने इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी ने कोलंबो में अपनी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में लगभग 65 मिलियन डॉलर (यानि 544 करोड़ रुपए) से भी ज्यादा के बजट को मंजूरी दी है।हाइब्रिड मॉडल की संभावना बढ़ी
रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी को आयोजन के लिए मिली रकम में वो खर्च भी कवर है, जो भारत के टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाने से होगा। मतलब, पीसीबी को इतने पैसे मिले हैं कि वो भारत के मैचों का आयोजन पाकिस्तान से बाहर किसी अलग वेन्यू पर कर सकता है। ऐसे में हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट होने की संभावना बढ़ गई है। यह भी पढ़ें