IND vs PAK मैच से पहले नाराज कप्तान
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने जहां शानदार अर्धशतक जड़ा था तो स्टार विकेटकीपर ने नाबाद 26 गेंदों में 36 रन की पारी खेली थी। भारत ने उस मैच को आसानी से जीत लिया था और 2 अंक भी हासिल किए थे। अब भारतीय टीम अपने दूसरे मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से टकराने के लिए तैयार है। इस मैच से पहले नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास के दौरान रोहित शर्मा गुस्से में नजर आए।
फिर भड़के कप्तान Rohit Sharma!
ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में प्रैक्टिस के दौरान की कुछ फोटो शेयर की। एक फोटो में वह रोहित शर्मा के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। इस फोटो में कुलदीप यादव और रविंद्र जड़ेजा भी दिख रहे हैं। रोहित शर्मा को इस फोटो में गुस्से में देखा जा सकता है और ऋषभ पंत उनके कंधे पर हाथ रखे हुए हैं। इस फोटो के कैप्शन में पंत ने लिखा है, ‘इजी भइया इजी (शांत भइया शांत)’। ऐसा लग रहा है कि रोहित शर्मा किसी खिलाड़ी पर गुस्सा हैं और पंत उन्हें शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं।